Breaking News

Ram Mandir आंदोलन चलाने वाले LK Advani और Murli Manohar Joshi को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आने के लिए कहा गया

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अगले साल 22 जनवरी को भव्य मंदिर में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां भी जोरशोर से चल रही हैं। विमानन नियामक डीजीसीए ने अयोध्या हवाई अड्डे के लिए ‘एयरोड्रम’ लाइसेंस जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि इस महीने के अंत में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया जायेगा। दूसरी ओर भारतीय रेलवे ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को देखते हुए सैंकड़ों की संख्या में अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी की है। अयोध्या नगरी में सड़कों और चौक-चौराहों को सजाया संवारा जा रहा है। इसके अलावा प्रशासन की तरफ से भी तमाम तैयारियां की जा रही हैं ताकि अयोध्या आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सहुलियतें प्रदान की जा सकें।
दूसरी ओर, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आज एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ी कुछ और खास बातें साझा की गयीं। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा देश के सभी प्रमुख संतों और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने निमंत्रित किये गये लोगों की सूची पढ़ते हुए बताया कि रामायण धारावाहिक में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल, महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित समेत तमाम हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।
एक प्रश्न के उत्तर में चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर आंदोलन के नेता रहे लालकृष्ण आडवाणी का समारोह में उपस्थित रहना जरूरी है मगर हम चाहते हैं कि वह नहीं आयें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी को भी कार्यक्रम में नहीं आने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि मैंने डॉ. जोशी से खुद बात की है और कहा है कि उम्र तथा स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को देखते हुए वह नहीं आयें। उन्होंने कहा कि डॉ. जोशी ने हाल ही में अपने घुटने भी बदलवाये हैं इसलिए हम उन्हें आने से मना कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि वह हर हाल में आयेंगे। चंपत राय ने कहा कि आडवाणी और जोशी को अपने स्वास्थ्य की चिंता करते हुए कार्यक्रम में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 5 अगस्त 2021 को राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भी हमने कल्याण सिंह को आने से मना किया था। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि हमें अपने परिवार के बुजुर्गों को कैसे समझाना है।

Loading

Back
Messenger