नोएडा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में स्थित सुप्रीम टावर की 7वीं मंजिल से गिरकर एलएलबी के एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार युवक एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था।
नोएडा के पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि मृतक तापस गाजियाबाद का निवासी था।
उन्होंने कहा कि घटना के समय फ्लैट में युवक के साथ उसके दोस्त भी थे। सिंह ने कहा कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच जारी है।
14 total views , 1 views today