Breaking News

Lok Sabha Election: पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार समाप्त, 49 लोकसभा सीटों पर सोमवार को होगा मतदान

चल रहे लोकसभा चुनावों में चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और पांचवां चरण 20 मई को होगा। इस चरण में, 8 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए आज चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। चरण 5 में बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख राज्यों में मतदान होगा। इस चरण में, बिहार में 5 सीटें, जम्मू और कश्मीर में 1 सीट, झारखंड में 3 सीटें, लद्दाख में 1, में 13 सीटें हैं। महाराष्ट्र में 5 सीटें, ओडिशा में 5 सीटें, उत्तर प्रदेश में 14 सीटें और पश्चिम बंगाल में 7 सीटों पर चुनाव होने हैं। इस चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 695 उम्मीदवार मैदान में हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: Orissa में लोगों ने बदलाव की उठाई माँग, प्रदेश में BJP की सरकार बनाने का किया दावा

भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के अनुसार, सात चरण के लोकसभा चुनाव 2024 का पांचवां चरण 20 मई को होगा। चुनावी प्रक्रिया 19 अप्रैल को पहले चरण से शुरू हुई। वोटों की गिनती होनी है 4 जून को लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में हो रहे हैं। 
– उत्तर प्रदेश में आम चुनाव के पांचवें चरण की 14 सीट और विधानसभा उपचुनाव की एक सीट के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम छह बजे समाप्त हो गया। इन सीटों पर 20 मई को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पांचवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 20 मई, सोमवार को मतदान होना है। इस चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मोहनलालगंज (आरक्षित), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (आरक्षित), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (आरक्षित), बाराबंकी (आरक्षित), फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा लोकसभा सीटें आती हैं। इसमें से 10 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और चार सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। पांचवें चरण में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ-लखनऊ, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी-रायबरेली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी-अमेठी, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर-मोहनलालगंज, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा-जालौन, केंद्रीय मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति और सांसद लल्लू सिंह-फैजाबाद लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबले में हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: Varanasi में Modi सरकार के कामकाज से महिलाएं नाखुश, महँगाई के कारण जीवन यापन हो रहा मुश्किल

– एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सात संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार शनिवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया। सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, सेरामपुर, हुगली और आरामबाग लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। हावड़ा में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां टीएमसी के प्रसून बनर्जी का मुकाबला बीजेपी के रंतिदेव सेनगुप्ता से है। पड़ोसी उलुबेरिया में, टीएमसी की सजदा अहमद भाजपा के अरुण उदय पाल चौधरी और कांग्रेस के अज़हर मोलिक के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। सेरामपुर में टीएमसी के मौजूदा सांसद कल्याण बनर्जी का मुकाबला बीजेपी के कबीर शंकर बोस से है। हुगली में, अभिनेता से नेता बने भाजपा के लॉकेट चटर्जी ने फिल्म बिरादरी की साथी सदस्य, टीएमसी की रचना बनर्जी के साथ मुकाबला किया है।

Loading

Back
Messenger