Breaking News

Lok Sabha Election: लालू यादव बोले- चुनाव में बीजेपी का हो जाएगा सफाया, इंडिया गुट के पक्ष में माहौल

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश भर में हालात इंडिया गुट के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार विपक्षी गठबंधन के साथ खड़ा है और लोकसभा चुनाव में राज्य से ‘देशविरोधी बीजेपी’ का सफाया हो जाएगा। अपनी बेटी और राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के लिए सारण लोकसभा सीट पर प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्थिति इंडिया गुट के पक्ष में है। खासकर बिहार में, लोग पूरे राज्य में इंडिया ब्लॉक का समर्थन करते हैं। इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा और राष्ट्रविरोधी और संविधान विरोधी भाजपा हार जाएगी। 
 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election: पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार समाप्त, 49 लोकसभा सीटों पर सोमवार को होगा मतदान

लालू यादव ने विश्वास जताया कि आचार्य सारण सीट जीतेंगी, जहां 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान होगा। उन्होंने कहा कि मैं सारण की जनता से अपील करता हूं कि भारी संख्या में इंडिया गठबंधन और रोहिणी आचार्य के पक्ष में वोट करें और संविधान, लोकतंत्र को बचाएं। पीएम मोदी का बार-बार (बिहार आना) यह दर्शाता है कि वह अब खत्म हो गए हैं…इंडिया गठबंधन हर तरफ जीत रहा है।’
 

इसे भी पढ़ें: ‘देश की समस्या बन चुकी है RJD और कांग्रेस’, Saran में बोले CM Yogi, यह चुनाव राम भक्त और देशद्रोही सोच के बीच है

सारण, जहां से लालू यादव ने जब भी चुनाव लड़ा, उन्हें चुना, यह बिहार में सबसे अधिक उत्सुकता से देखी जाने वाली सीटों में से एक होने की संभावना है, जहां आचार्य मौजूदा भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी से मुकाबला कर रहे हैं। 2014 में रूडी ने राजद सुप्रीमो की पत्नी राबड़ी देवी को हराया था। 2019 में बीजेपी नेता ने लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को हराकर दोबारा सीट जीती। रोहिणी आचार्य आगामी चुनाव में अपने पिता की पूर्ववर्ती सीट को वापस हासिल करना चाहती हैं।

Loading

Back
Messenger