Breaking News

Lok Sabha Elections: घोसी सीट से NDA प्रत्याशी का ऐलान, ओपी राजभर के बेटे अरविंद को मिला टिकट

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ओपी राजभर की पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। एनडीए के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अरविंद राजभर को घोसी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकित किया है। अरविंद राजभर पार्टी प्रमुख ओपी राजभर के बेटे हैं। अरविंद राजभर को भाजपा, उनकी पार्टी (सोनेलाल) और निषाद पार्टी से समर्थन मिला है। ये सभी पार्टियां आगामी चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार भी करेंगी। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘अगर अमेठी गांधी परिवार का गढ़ है तो उम्मीदवार घोषित करने में देरी क्यों’, स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर तंज

2019 के लोकसभा चुनाव में घोसी सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अतुल कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी। अतुल सिंह ने लगभग 57% वोट शेयर हासिल करते हुए भाजपा के हरिनारायण को 122,568 वोटों के अंतर से हराया। बसपा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। घोसी लोकसभा सीट मऊ जिले में स्थित है। घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को हराकर अहम जीत हासिल की। ओपी राजभर भी चुनाव के दौरान दारा के प्रचार में शामिल थे। 
 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh । संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगने, पार्टी कार्यकर्ता पेटियां लेकर घर-घर देंगे दस्तक

अन्य बीजेपी नेताओं की तरह ओपी राजभर ने भी समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस पर वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। अपने बेटे को उम्मीदवार के रूप में खड़ा करके, राजभर खुद को विपक्षी नेताओं की आलोचना का शिकार बना सकते हैं। सपा और कांग्रेस नेता अब राजभर और उनके परिवार पर जुबानी हमले कर सकते हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में राजभर की पार्टी के छह विधायक हैं। ओपी राजभर ने शुरुआत में सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था लेकिन बाद में अलग हो गए। अमित शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने एनडीए में शामिल होने का ऐलान करते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया। 

Loading

Back
Messenger