नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 15 जून को गोवा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे जिसमें वे विधान सभा कक्ष में विधायकों को संबोधित करेंगे।
लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान बिरला राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई से गोवा राज भवन में मुलाक़ात करेंगे। इसके बाद वे विधानसभा जाएंगे, जहां वे विकसित भारत 2047: निर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका विषय पर गोवा विधान सभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे।
इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: राजनाथ का प्रियंका पर वार, बोले- चुनाव नज़दीक आते ही कई मौसमी हिंदू दिखाई देने लगते हैं
इस समारोह को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी संबोधित करेंगे।
बयान के अनुसार, बिरला अपनी यात्रा के दौरान गोवा के कानाकोना बलराम आवासीय विद्यालय भी जाएंगे। वे एक पुस्तक विमोचन समारोह में भी भाग लेंगे और श्री बलराम चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत बने मकानों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपेंगे।