Breaking News

LPG Cylinder Price Hiked | सिलेंडर के दाम बढ़े, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोले- कब तक जारी रहेंगे ‘लूट के फरमान’

नयी दिल्ली। वाणिज्यिक तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर दर में वृद्धि के कुछ दिनों बाद, अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। अपडेट के मुताबिक, 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की संशोधित दरें आज से लागू हो गई हैं। इस संशोधन से दिल्ली में घरेलू सिलेंडर अब आज से 1103 रुपये का हो जाएगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि संशोधित वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी अब 2,119.50 रुपये है क्योंकि 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपये की वृद्धि की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलग-अलग शहरों में संशोधित दरें अलग-अलग हैं। इसलिए, बढ़ोतरी के आधार पर, मुंबई में, 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1052.50 रुपये के बजाय 1102.5 रुपये होगी। कोलकाता में इसकी कीमत 1068.50 रुपये के बजाय 1118.5 रुपये होगी।

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh Budget 2023 | शिवराज सरकार पेश करेगी बजट, चुनाव के मद्देनजर लोकलुभावन योजनाओं पर रहेगा जोर

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने सरकार से सवाल किया कि ‘लूट के फरमान’ कब तक जारी रहेंगे।

 खरगे ने ट्वीट किया, “घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े,वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे हुए। जनता पूछ रही है-अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान?”
कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा, “मोदी सरकार में लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान!”
उल्लेखनीय 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई।

इसे भी पढ़ें: 4 साल में सिर्फ एक बार आता है देश के चौथे प्रधानमंत्री का जन्मदिन, दवा के तौर पर पीते थे अपना मूत्र

दिल्‍ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये हो गई है। पहले राजधानी में 1,053 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिलता था।

Loading

Back
Messenger