Breaking News

Lucknow: ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी इमारत, 20 लोगों को बचाया गया, 4 की गई जान

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शनिवार को एक 3 मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 4 व्यक्ति की मौत हो गई। करीब 20 लोगों के को बचाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, इमारत ढहने के वक्त इसके बेसमेंट में काम चल रहा था। घटना में करीब 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी, अग्निशमनकर्मी और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
 

इसे भी पढ़ें: भाजपा छोड़ने की तैयारी में है अपर्णा यादव? कद के मुताबिक नहीं मिला पद, सपा के इस बड़े नेता से भी हो चुकी है मुलाकात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना को लेकर लिखा कि लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने लखनऊ के ज़िलाधिकारी से फ़ोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है। स्थानीय प्रशासन मौक़े पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और अधिकारियों को फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए तत्काल प्रयास करने का निर्देश दिया। घटना की जानकारी देते हुए एसडीएम सरोजिनी नगर ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आगे बताया कि तीन मंजिला इमारत को ‘हरमिलाप बिल्डिंग’ के नाम से जाना जाता है।

Loading

Back
Messenger