Breaking News

Lucknow: तेज आंधी से गिरी इकाना स्टेडियम में लगी होर्डिंग, 2 लोगों की मौत

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी (बीआरएसएबीवी इकाना स्टेडियम) स्टेडियम का एक होर्डिंग सोमवार को शहर में तेज हवा के झोंके के बाद एक कार पर गिर गया। कार में एक पुरुष के साथ बैठी दो महिलाओं की मौत हो गई। लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब हादसा हुआ तो वे कार में बैठे थे। तीसरा व्यक्ति भी घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें वहां से निकाला। 
DCP साउथ लखनऊ विनीत जायसवाल ने बताया कि गाड़ी में सवार 2 महिलाएं, जो मां बेटी बताई गईं हैं उनकी मृत्यु हो गई है। चालक का इलाज जारी है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई लेकिन महिला की जान नहीं बच सकी। बाद में स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी की मदद से जगह को खाली कराया। पुलिस बल, दमकल विभाग और SDRF की टीम मौके पर मौजूद रही। पता चलता है कि इस बोर्ड का इस्तेमाल प्रचार आदि के लिए किया जाता है। इस स्टेडियम में हाल ही में आईपीएल के मैच भी खेले गए हैं। आपको बता दें कि लखनऊ के इस स्टेडियम को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। साल 2018 में इस स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था।

Loading

Back
Messenger