Breaking News

मध्यप्रदेश: नदी में मिले तीन भाई-बहनों के शव, आत्महत्या के मामले में उनकी मां लापता

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लापता हुए तीन भाई-बहनों –दो लड़कियों और एक लड़के के शव नदी में मिले हैं जबकि उनकी मां की तलाश जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) निरंजन शर्मा ने बताया कि कल्याणी गांव की ममता जाटव (47) के पति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ लापता हो गई।
उन्होंने बताया कि उसी दिन धूमेश्वर धाम में सिंध नदी के पास एक बैग मिला, जिसमें एक सुसाइड नोट मिला।

एएसपी ने बताया कि इस नोट में महिला ने लिखा है कि वह अपने पति की प्रताड़ना के कारण अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस सुसाइड नोट के मिलने के बाद एसडीईआरएफ की टीम ने तलाश शुरू की और शनिवार को भावना (21), भूमिका (17) और किट्टू (14) नामक तीन लोगों के शव बरामद किए।
उन्होंने बताया कि ममता जाटव की तलाश जारी है।
उनके अनुसार ममता जाटव के पति से पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है।

Loading

Back
Messenger