Breaking News

Madhya Pradesh Election: ‘कांग्रेस का विकास से लेना-देना नहीं’, CM Shivraj बोले- मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं

मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर अब प्रचार तेज होता दिखाई दे रहा है। रतलाम मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश बदल गया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस का विकास से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस के नेताओं का मध्य प्रदेश से भावनात्मक रिश्ता नहीं है। खुद मैं सरकार नहीं चलाता, मैं परिवार चलाता हूं। हमारा संकल्प है कि हर खेत में पानी पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि सवा साल के लिए कांग्रेस की सरकार आयी थी। तब कमलनाथ ने प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया था।
 

इसे भी पढ़ें: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में अगले चार दिन में राजस्थान जैसी छापेमारी होगी: दिग्विजय सिंह

एक अन्य कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग तो मेरा श्राद्ध तक कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते, ये कन्यापूजन को नाटक-नौटंकी बताते हैं और महिलाओं के लिए अपशब्दों का उपयोग करते हैं। शिवराज ने दावा किया कि मध्‍यप्रदेश अब बदल गया है। आज विकास के मामले में मध्‍यप्रदेश हिंदुस्‍तान के नम्‍बर-1 के राज्‍यों की पंक्ति में खड़ा हो गया। वहीं, कमलनाथ पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्मी ‘जय-वीरू’ और एमपी के ‘जय-वीरू’ में एक ही समानता है। दोनों चोरी की फिराक में रहते हैं कि कैसे जनता का माल लूटें और फुर्र हो जाएं। वैसे, एक जो समानता नहीं है, वह यह है कि फिल्म में दोनों एक-दूसरे को जी-जान से प्यार करते थे, लेकिन यहां तो एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने में लगे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Kamal Nath के गढ़ में गरजे Amit shah, कहा- कांग्रेस को कभी कुछ भी पॉजिटिव नहीं दिखता, इनकी जड़ें इटली से हैं

शिवराज ने कहा कि बाबू मोशाय, रील और रियल लाइफ में यही अंतर है। बाकी आप भी समझदार हैं। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे-बेटियों का एडमिशन अपनी मेहनत से मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम या लॉ कॉलेज में होगा, तो उनकी फीस उनका मामा भरवाएगा। ये मेरा संकल्प है। उन्होंने कहा कि मेरी बहनों, तुम्हारी जिंदगी बदलने के लिए मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आयेंगे, दाना डालेंगे, जाल बिछायेंगे; मेरे भाइयों-बहनों कांग्रेस के झूठ और छल के जाल में मत फंसना।

Loading

Back
Messenger