Breaking News

Madhya Pradesh Budget 2023 | शिवराज सरकार पेश करेगी बजट, चुनाव के मद्देनजर लोकलुभावन योजनाओं पर रहेगा जोर

भोपाल। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बुधवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश करेंगे। इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर इस बजट में लोकलुभावन योजनाओं पर अधिक ध्यान दिया जा सकता है।
एक अधिकारी ने बताया कि देवड़ा “कागज रहित बजट” पेश करेंगे।
अधिकारी ने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना के लिए अधिशेष धन आवंटित किए जाने की उम्मीद है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: अच्छी मांग से जनवरी में व्यक्तिगत ऋण वृद्धि 20.4 प्रतिशत परः RBI

उन्होंने कहा कि राज्य में पांच मार्च से लाडली बहना योजना शुरू की जाएगी।
मध्य प्रदेश में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किए जाने की पूर्व संध्या पर जारी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में 7.06 प्रतिशत की वृद्धि होने की बात कही गई थी।
मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को कहा कि राजकोष प्रबंधन और समावेशी विकास के कारण प्रदेश बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

Loading

Back
Messenger