Breaking News

Uttar Pradesh में अब माफियाओं की खैर नहीं, योगी सरकार लेकर आई ऑपरेशन कनविक्शन, जानें इसके बारे में

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार अपराध के खिलाफ कमर कस रही है। उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से लगातार बड़े कदम उठाए जा रहे है। माफियोओं और अपराधियों के खिलाफ भी एक्शन लगातारी जारी है। योगी सरकार का दावा है कि कानून व्यवस्था को लेकर उसकी जीरो टॉलरेंस की नीति है। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ नाम से एक नई कार्य योजना बनाई है। इसके उद्देश्य जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों को शीघ्र सजा सुनिश्चित करना है।
 

इसे भी पढ़ें: Pakistan पर फिर बरसे CM Yogi, बोले- आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भी भूखे-नंगों की तरह गली-मोहल्लों में छपटामारी कर रहा

इस नए एक्शन प्लान के तहत पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर सबूत जुटाएगी और उन्हें कड़ी सजा दिलाएगी। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वैज्ञानिक साक्ष्य प्रस्तुत कर न्यायालय द्वारा कड़ी सजा दी जा रही है। योगी सरकार की इस नई कार्ययोजना के तहत पॉक्सो एक्ट के तहत सभी आरोपों के अलावा बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती, धर्म परिवर्तन, गोहत्या जैसे अपराधों को शामिल किया गया है। यूपी के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के नाम से नई कार्ययोजना शुरू की है जिसके अंतर्गत हर जनपद में POCSO, लूट, हत्या, बलात्कार, गौकशी, धर्म परिवर्तन जैसे 20–20 अपराधों को चिन्हित करके चार्जशीट फाइल होने के 3 दिन बाद चार्ज फ्रेम करा कर 30 दिन में अंदर ट्रायल की कार्रवाई संपन्न कराई जाएगी। 
 

इसे भी पढ़ें: UP Government ने 36 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को दोपहर बाद वाराणसी पहुँचे। वाराणसी पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर लैंड करने के उपरांत सीएम योगी सीधे काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा काल भैरव का पूरे विधि विधान से दर्शन और पूजन किया। सीएम योगी इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और बाबा विश्वेश्वर का षोडशोपचार विधि से अभिषेक कर दर्शन-पूजन किया। जून महीने में मुख्यमंत्री की ये तीसरी वाराणसी यात्रा है। इससे पहले वे 11 जून और 15 जून को भी वाराणसी का दौरा कर चुके हैं। 

Loading

Back
Messenger