Breaking News

Maharashtra: मंत्रालयों का हुई बंटवारा, अजीत पवार को वित्त और योजना विभाग, जानें किसे क्या मिला

महाराष्ट्र के नवनियुक्त डिप्टी सीएम अजीत पवार को वित्त और योजना विभाग मिला है। वहीं कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल को खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्रालय दिया गया है। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार में, अजीत पवार गुट ने वित्त और योजना, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, सहकारी समितियां, महिला और बाल विकास, कृषि, राहत और पुनर्वास और चिकित्सा शिक्षा विभाग हासिल किए। यह विस्तार अजित पवार और आठ राकांपा विधायकों के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के लगभग दो सप्ताह बाद हुआ है। 
 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: पूरी हुई अजित पवार की मुराद, संभालेंगे वित्त विभाग! NCP को दिए जाएंगे ये अहम मंत्रालय

अजित पवार के अलावा उनके गुट की बात करें तो धनंजय मुंडे को कृषि, दिलीप वलसे पाटिल को सहकार, हसन मुश्रीफ को चिकित्सा शिक्षा, छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, धर्मराव अत्राम को खाद्य एवं औषधि प्रशासन, अनिल भाईदास पाटिल को खेल और अदिति तटकरे को महिला एवं बाल कल्याण दिया गया है। सत्तारूढ़ शिव सेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन में नवीनतम सदस्य राकांपा नेताओं के शामिल होने से विभागों के आवंटन को लेकर खींचतान शुरू हो गई थी। अजित पवार खेमे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच गतिरोध के कारण मंत्रिमंडल विस्तार में कई हफ्तों की देरी हुई।
 

इसे भी पढ़ें: ‘दिल्ली दरबार’ के सामने झुक रहे अजित पवार: महाराष्ट्र के विपक्षी दल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार रात को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना-भाजपा गठबंधन में नये शामिल हुए राकांपा के मंत्रियों को विभाग आवंटन को लेकर चल रहे मंथन के बीच यह मुलाकात हुई थी। अजित पवार और राकांपा के आठ अन्य विधायक शरद पवार की अगुवाई वाली पार्टी से अलग होकर दो जुलाई को अचानक से शपथ लेकर राज्य सरकार में शामिल हो गये थे। पटेल ने कहा कि शाह और अन्य भाजपा नेताओं के साथ यह एक ‘शिष्टाचार भेंट’ थी क्योंकि वह और अजित पवार महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल होने के बाद से औपचारिक रूप से इन वरिष्ठ नेताओं से नहीं मिले थे।

Loading

Back
Messenger