महाराष्ट्र के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) निरीक्षकों का स्थानांतरण अब ‘ब्लॉकचेन आधारित’ कंप्यूटरीकृत प्रणाली से किया जाएगा ताकि भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं रहे। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राज्य के परिवहन विभाग का भी कार्यभार देख रहे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निर्देश दिया था कि आरटीओ निरीक्षकों का स्थानांतरण ‘ऑनलाइन’ तरीके से किया जाए ताकि कदाचार पर रोक लगाई जा सके।
हर साल आरटीओ निरीक्षकों (मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) और सहायक मोटर वाहन निरीक्षक (एएमवीआई)के स्थानांतरण में भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं।
परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए ‘ब्लॉकचेन आधारित’ सॉफ्टवेयर के लिए निजी कंपनी को तैनात किया जा रहा है और पात्र निरीक्षकों के सेवा रिकॉर्ड से संबंधित डाटा तैयार कर लिया गया है।अधिकारी ने कहा कि ‘ब्लॉकचेन’ तकनीक के इस्तेमाल से तबादले में फेरबदल की गुंजाइश नहीं रहेगी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर सब कुछ सुचारु तरीके से हुआ तो इस महीने के आखिर में एमवीआई के ऑनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।’’
परिवहन आयुक्त कार्यालय पहले ही उन एमवीआई की सूची जारी कर चुका है जिनका स्थानांतरण लंबित है।
अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में ग्रामीण विकास और कुछ अन्य विभाग पिछले कुछ वर्षों से ऑनलाइन स्थानांतरण प्रणाली का इस्तेमाल कर रहे हैं और यह प्रभावी साबित हुई है।
वर्तमान में, पूरे महाराष्ट्र में 867 एमवीआई पदों में से केवल 567 और 1,098 एएमवीआई पदों में से 1,070 पद भरे हुए हैं।
अधिकारी ने बताया कि ‘ब्लॉकचेन’ आधारित सॉफ्टवेयर का प्रत्येक चरण पारदर्शी होगा और निरीक्षक को हर बदलाव के साथ उसके मोबाइल फोन या ईमेल के जरिये ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा।