Breaking News

Maharashtra Loksabha Election: महायुति का सीट बंटवारा क्यों रुका? किन 3 सीटों पर फंसा पेंच

गुड़ी पड़वा के दिन महाविकास अघाड़ ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के आवंटन की घोषणा की, जिसमें शिवसेना ठाकरे पार्टी को 21 सीटें, कांग्रेस को 17 सीटें और एनसीपी शरद पवार पार्टी को 10 सीटें मिलीं. भले ही महा विकास अघाड़ी का सीट आवंटन तय हो गया हो, लेकिन सत्तारूढ़ महायुति का सीट आवंटन फॉर्मूला अभी भी तय नहीं हुआ है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि तीन सीटों को लेकर महायुति का सीट आवंटन रुका हुआ है। जिसके चलते महायुति का सीट आवंटन पर पेंच फंस गया है, उसमें नासिक, ठाणे और सतारा शामिल हैं> हालांकि, महाविकास अघाड़ी ने इन तीनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

इसे भी पढ़ें: Bhima Koregaon case: SC का आदेश, House Arrest रहने वाले गौतम नवलखा को महाराष्ट्र सरकार को चुकाने होंगे सुरक्षा के 1.64 करोड़ रुपये

कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कल्याण से श्रीकांत शिंदे की उम्मीदवारी की घोषणा की थी। फडणवीस द्वारा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे की उम्मीदवारी की घोषणा पर शिवसेना के कुछ नेताओं ने भी आश्चर्य व्यक्त किया है। सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन में सीट बंटवारे की स्थिति को देखते हुए शिवसेना श्रीकांत शिंदे की उम्मीदवारी का ऐलान बाद में करने वाली थी। सूत्रों के मुताबिक टिकट नहीं मिलने से नाराज हेमंत पाटिल और भावना गवली भी नाराज हैं। निगेटिव सर्वे का हवाला देकर दोनों के टिकट रद्द कर दिए गए हैं। इस विवाद से बचने के लिए शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे देर से टिकट का ऐलान करने वाले थे।

इसे भी पढ़ें: सांगली को लेकर आर-पार की नौबत के बाद उद्धव ने बाजी मार ही ली, भिवंडी शरद पवार के पास, महाराष्ट्र में क्यों बैकफुट पर आई कांग्रेस

ग्रैंड अलायंस के अन्य सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस ने कल्याण से श्रीकांत शिंदे की उम्मीदवारी की घोषणा की और शिवसेना को संकेत दिया कि बीजेपी ठाणे सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है और कोई समझौता नहीं होगा। साथ ही बीजेपी और एनसीपी के प्रति भी नाराजगी है।

Loading

Back
Messenger