Breaking News

Maharashtra: नाना पटोले का अनोखा अंदाज, बैलगाड़ी पर बैठकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे, जीत का जताया भरोसा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। इन सबके बीच वहां नामांकन का दौर भी जारी है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले विधानसभा चुनाव के लिए अनोखे अंदाज में नामांकन दाखिल करने पहुंचे। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले अपने समर्थकों के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर साकोली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आप यहाँ लोगों में जोश देख सकते हैं। जनता विपक्ष को जवाब देगी। महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार किसानों, गरीबों, महिलाओं और आरक्षण के खिलाफ है। 
 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: नवाब मलिक ने मानखुर्द शिवाजी नगर से दाखिल किया नामांकन, जीत का भरा दम

कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन निश्चित है। हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। युवाओं को रोजगार देना और महंगाई कम करना हमारा कर्तव्य है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं और 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। वहीं, मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से, सत्तारूढ़ शिवसेना से समर्थित राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवरा ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया और उनका चुनावी मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के निवर्तमान विधायक आदित्य ठाकरे से होगा। कांग्रेस के पूर्व नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री देवरा इस वर्ष लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना में शामिल हुए थे और बाद में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। 
 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में CM Shinde और Fadnavis की सरकार में नियुक्तियां हुईं पारदर्शी, लाखों युवाओं का भविष्य सुरक्षित

राज्यसभा में छह साल का कार्यकाल होने के बावजूद देवरा को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया है। उनके नामांकन के बाद से वर्ली में मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो चुकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता शाइना एनसी ने भी मुंबई में मुंबादेवी विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस विधायक अमीन पटेल के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल किया है। 

Loading

Back
Messenger