वाल्मीकि समुदाय और दलित पंचायत के सदस्यों ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वहां से गुजर रही आप की चुनाव प्रचार वैन पर भी हमला किया और उसमें तोड़फोड़ की। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें प्रदर्शनकारी आप की चुनाव प्रचार वैन में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। आप ने इसकी आलोचना की है और डीसीपी नई दिल्ली ने भी मामले का संज्ञान लिया है।
आप ने की हमले की आलोचना
महाराष्ट्र वाल्मीकि समाज और दलित महापंचायत के सदस्यों द्वारा आप के चुनाव प्रचार वाहन पर हमला करने पर आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘भाजपा ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही है। भाजपा ने इससे पहले 18 जनवरी को अरविंद केजरीवाल पर पथराव करवाया था। भाजपा के गुंडों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आज वे आम आदमी पार्टी के प्रचार वाहन पर खुलेआम हमला कर रहे हैं। उस पर एक एलईडी लगी हुई थी, जिसे उन्होंने तोड़ दिया। दिल्ली में चुनाव आयोग की आंखें बंद हैं, उन्हें भाजपा की कोई करतूत दिखाई नहीं दे रही है। दिल्ली में ऐसी गुंडागर्दी नहीं चलेगी। भाजपा को उसके कुकृत्यों के लिए सामने आना चाहिए।’
इसे भी पढ़ें: भगवान राम-माता सीता आप कहां हैं? दलित महिला की कथित हत्या पर रो पड़े अयोध्या के सांसद Awadhesh Prasad, सामने आया वीडियो
केजरीवाल ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने महाराष्ट्र वाल्मीकि समाज और दलित महापंचायत के सदस्यों द्वारा आप के चुनाव प्रचार वाहन पर हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘ये देखिए- अमित शाह की गुंडागर्दी।’
दिल्ली पुलिस ने लिया संज्ञान
महाराष्ट्र वाल्मीकि समाज और दलित महापंचायत के सदस्यों द्वारा आप के चुनाव प्रचार वाहन पर हमला करने पर डीसीपी नई दिल्ली ने ट्वीट किया, ‘पुलिस थाने में कोई पीसीआर कॉल या शिकायत नहीं मिली है। अनुरोध है कि पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाए और हम सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देते हैं।’
Thank you for bringing this into our notice. No PCR call or complaint received in police station. It is requested that a formal complaint may be lodged in Police station and we assure strict legal action. https://t.co/FwEkBcNW2I
— DCP New Delhi (@DCPNewDelhi) February 2, 2025
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘बेचारा’ कहने पर मुश्किल में फंसीं Sonia Gandhi, बिहार के वकील ने उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन क्यों?
महाराष्ट्र वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष आशु पोहल ने कहा, ‘हमारे समाज को लूटा गया है। हमारी बहनों और बेटियों को पैसे देने के झूठे वादे किए गए हैं। हम उन लोगों का समर्थन नहीं करेंगे जिन्होंने हमारे समाज का साथ नहीं दिया। हम उनका बहिष्कार करेंगे। पूरा देश जानता है कि वह (अरविंद केजरीवाल) एक नकली मुख्यमंत्री रहे हैं। हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे क्योंकि उन्होंने हमारे दलित समाज को चोट पहुंचाई है।’