तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के मैट्रिक पास करने के साल पर सवाल उठाते हुए फिर उन पर तीखा हमला बोला है। महुआ मोइत्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भाजपा सांसद द्वारा 2009 और 2014 में जमा किए गए हलफनामों को साझा किया। मोइत्रा ने कहा कि हलफनामे के अनुसार, निशिकांत दुबे का जन्म 1972 में हुआ था और उन्होंने 1982 में मैट्रिक पास किया था।
इसे भी पढ़ें: Mamata Banerjee पर बरसे सुवेन्दु अधकारी, कहा- पहले नोटा को हराएं, उसके बाद प्रधानमंत्री बनने का सपना देखें
महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा कि माननीय सदस्य 2009 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक 37 साल के थे। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में दिए गए हलफनामे के मुताबिक वे 42 साल के हो गए। महुआ ने कहा कि यानी उनका जन्म साल 1972 में हुआ था। टीएमसी सांसद ने कहा, “हम गरीब नगरवधू केवल आश्चर्य में देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi के समर्थन में TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- जब उन्होंने गलती नहीं की तो माफी क्यों मांगेगे?
बता दें कि निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए कहा था कि जिस महिला को बड़े छोटे का लिहाज़ नहीं,ख़ासकर विकृत मानसिकता की शिकार बंगाल से आई एक महिला सांसद व मेरे झारखंड की विकृत विधायिका के लिए,उनके लिए सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि हल्का कमेंट्स नहीं करें। अपने धर्म में वैशाली की नगर वधू तक को सम्मान समाज ने दिया है।