Breaking News

सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरा सेना का वाहन, 4 जवानों की मौत

पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले में सिल्क रूट पर ज़ुलुक जाते समय एक सड़क दुर्घटना में कम से कम चार भारतीय सेना के जवानों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि वाहन सड़क से फिसल गया और रेनॉक रोंगली राज्य राजमार्ग, जिसे सिल्क रूट के नाम से जाना जाता है, के साथ दलोपचंद दारा के पास वर्टिकल वीर में लगभग 700 से 800 फीट नीचे खाई में गिर गया।

इसे भी पढ़ें: Agnipath Scheme: ये खबर पढ़कर उछल पड़ेंगे युवा, होगी अग्निवीरों की बंपर भर्ती, सैलरी में भी होगा बड़ा बदलाव

मृतक कर्मियों की पहचान मध्य प्रदेश के ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर के शिल्पकार डब्ल्यू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के थंगापंडी के रूप में की गई। सभी मृतक सैन्यकर्मी पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी की एक यूनिट के थे।

Loading

Back
Messenger