Breaking News

मनमोहन सिंह की विनम्रता और ईमानदारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी : Mehbooba Mufti

श्रीनगर । पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के लिए उनका योगदान और समावेशिता के उनके मूल्य तथा उनकी विनम्रता और ईमानदारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेगी। मुफ्ती और उनकी पार्टी के सदस्यों ने यहां पीडीपी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी स्मृति में एक शोक सभा भी आयोजित की गई। मुफ्ती ने सिंह को आधुनिक भारत के आर्थिक परिवर्तन का निर्माता बताया और 1990 के दशक की शुरुआत में भारत को नया आकार देने वाले उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण सुधारों के दौरान उनके दूरदर्शी नेतृत्व को याद किया।
उन्होंने कहा, ‘‘सिंह ने भारत को एक नए युग में प्रवेश कराया और विकास तथा समृद्धि के लिए मंच तैयार किया। नरेगा और खाद्य सुरक्षा अधिनियम जैसी योजनाओं के माध्यम से सबसे गरीब लोगों के दरवाजे तक भोजन पहुंचाने से लेकर ऐतिहासिक परमाणु समझौते और आधार की शुरुआत तक, उनके योगदान ने हर भारतीय के जीवन में सुधार किया है।’’ मुफ्ती ने कहा कि 2002 में जब पीडीपी-कांग्रेस जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए बातचीत कर रहे थे, तब सोनिया गांधी ने उन्हें कश्मीर भेजा था और तब वह पहली बार उनसे मिली थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने जीवन में कभी इतना विनम्र और रहम दिल व्यक्ति नहीं देखा था। उस समय गठबंधन बनाने और गठबंधन के एजेंडे में सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका थी।’’ पीडीपी अध्यक्ष ने जटिल चुनौतियों के बीच देश को आगे बढ़ाने में सिंह के कौशल की प्रशंसा की और सिख विरोधी दंगों के लिए प्रधानमंत्री के रूप में उनकी अभूतपूर्व सार्वजनिक माफी को याद करते हुए कहा कि यह उनकी विनम्रता को दर्शाता है। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें सिंह के बारे में जो सबसे ज्यादा पसंद आया, वह यह था कि वह कम बोलने वाले लेकिन काम करने वाले व्यक्ति थे।

Loading

Back
Messenger