Breaking News

मुख्यमंत्री समेत कई प्रमुख नेताओं ने प्रधानमंत्री को दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत अनेक प्रमुख नेताओं ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री आज 73 साल के हो गए।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘‘मां भारती के परम उपासक, नए भारत के शिल्पकार, विकसित भारत के स्वप्नद्रष्टा, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!’’
प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई!

राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री को आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया और उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु होने की कामना की।
उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी।
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा,‘‘ नव विचारधारा के संवर्धक, देश के प्रति सदैव समर्पित, राष्ट्रहित में अनेक ऐतिहासिक फैसलों के प्रणेता प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…।’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई के साथ ही सभी देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की भी शुभकामनाएं दी।
मायावती ने सोशल साइट एक्‍स पर अपने संदेश में कहा, सभी देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनायें।

उन्होंने सिलसिलेवार पोस्ट में कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को आज उनके 73वें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं उनकी लम्बी उम्र की कामना।
बसपा प्रमुख ने उम्मीद जतायी कि साथ ही, नए संसद परिसर में आज ध्वजारोहण तथा कल से वहां शुरू हो रहे विशेष सत्र की सभी सांसदों को हार्दिक बधाई। नया संसद भवन लोकतंत्र की मजबूती व परम पूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी संविधान के उद्देश्यों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा, ऐसी आशा।
मायावती ने अपनी पोस्ट में सुझाव देते हुए यह भी कहा, वैसे कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, लाचारी आदि के अभिशप्त जीवन से मुक्ति तथा आंतरिक व बाहरी सुरक्षा जैसे देश व जनहित के ज्वलंत मुद्दों पर नई संसद का सत्र अगर समर्पित होता है तो लोगों में उम्मीद की किरण जगेगी। कश्मीर में अफसरों/जवानों की शहादत को भी गंभीरता से लेना जरूरी।

उधर, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदीके संसदीय क्षेत्र (वाराणसी) में वाराणसी दक्षिण सीट से विधायक नीलकंठ तिवारी ने काशी के 73 बटुकों के साथ गंगा में दुग्धाभिषेक कर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की।
कार्यक्रम संयोजक महानगर कार्यसमिति सदस्य डॉ.पवन शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी भाजपा संगठन व विप्र समाज के संयुक्त तत्वावधान में काशी के बटुक ब्राह्मण अपने सांसद व देश के प्रधानमंत्री के लिए एकत्रित होकर गंगा के तट पर यह विशेष आयोजन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार को प्रातः सात बजे अहिल्याबाई घाट पर काशी के वैदिक ब्राह्मण पंडित उदित नारायण मिश्र ने सर्वप्रथम मां गंगा का षोडशोपचार पूजन कराया और इसके बाद वैदिक मंत्रों के बीच केसर, जल व दूध से अभिषेक करवाया।

इस अवसर पर श्री शास्त्रार्थ महाविद्यालय, श्री अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम, श्री दयालु संस्कृत विद्यालय व श्री रामदास काठिया बाबा संस्कृत विद्यालय के 73 बटुकों ने एक साथ जयघोष करते हुए 73 लीटर दूध व केसर मिश्रित जल से मां गंगा का अभिषेक किया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यमंत्री व विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा, “ मां गंगा में माननीय प्रधानमंत्री जी की आस्था रही है, इसलिए गंगा का पूजन व अभिषेक कर चुनरी चढ़ायी गयी।”
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने गीतों के माध्यम से लमही के सुभाष भवन में बधाई कार्यक्रम आयोजित किया और 73 दीप जलाए और मोदी की तस्वीर की आरती उतारी और सोहर गाया।

मोदी के जन्मदिन पर मुस्लिम महिला फाउंडेशन की महिलाओं ने इन्द्रेश नगर लमही के सुभाष भवन में ‘मुस्लिम बेटियों के सरपरस्त मोदी’ विषयक कार्यक्रम के अन्तर्गतमोदी के तस्वीर की आरती उतार कर शुक्रिया अदा किया।
मुस्लिम महिलाओं ने रंगोली बनाई, ढोल की थाप पर सोहर गाया, मोदी की तस्वीर को लड्डू खिलाया और नारा लगाया ‘मुस्लिम बहनें करे पुकार, हर जगह हो मोदी सरकार।‘ 73 दीप जलाकर मोदी की लम्बी उम्र की कामना की।
इस अवसर पर मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी एवं विशाल भारत संस्थान की केन्द्रीय परिषद की नेता नजमा परवीन ने घोषणा की 10 हजार मुस्लिम महिलाएं नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मुस्लिम महिला अधिकार दिवस देने के लिये शुक्रिया कहेंगी और दुनिया भर की मुस्लिम महिलाओं की अपेक्षा भारत की मुस्लिम महिलाओं को ताकतवर बनाने के लिये धन्यवाद कहेंगी।

उन्होंने कहा कि वे अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी चिट्ठी लिखकर मोदी की तरह मुस्लिम महिलाओं के सामाजिक सुरक्षा के लिये काम करने के लिए कहेंगी।
मेरठ से मिली खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आईआईएमटी समूह के डीडीयूएमसी संस्थान के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यूनिफॉर्म में जी ट्वेंटी मानव श्रृंखला बनाई। इस मौके पर ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज और जिलाधिकारी दीपक मीणा समेत अन्यलोग उपस्थित थे।

Loading

Back
Messenger