उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में रविवार को एक विवाहिता की कथित तौर पर दहेज के लिए हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि मामले में पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है।
जहानाबाद के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अशोक पाल ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम आसपुर के रहने वाले मृतका के भाई नरेश की ओर से दी गई तहरीर के हवाले से बताया कि उसकी बहन उषा देवी (25) की शादी करीब डेढ़ साल पहले सुस्वार गांव निवासी मुकेश कुमार से हुई थी।
भाई ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट न होकर दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे और धनराशि न मिलने पर उसकी बहन को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
तहरीर में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सात अप्रैल को ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर आक्रोशित होकर उषा की पिटाई की।
आरोप लगाया गया है कि रविवार सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली कि ससुराल वालों ने बहन की हत्या कर दी है। इस पर मायके वाले जब वहां पहुंचे तोशव जमीन पर पड़ा था और ससुराल वाले फरार थे।
घटना की सूचना पर सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रतीक दहिया, एसएचओ अशोक पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।
पाल ने बताया कि भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति मुकेश कुमार, ससुर रामचरण लाल समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आशंका जताई कि विवाहिता की गले में फंदा लगाकर हत्या की गई है।