विकलांग सहायक केंद्र द्वारा अहमदाबाद में हाल ही में पांचवे सर्वधर्म सामूहिक विवाह महोत्सव का आयोजन समाज के अनेक अग्रणीओ की उपस्थिति में किया गया। इस सामूहिक विवाह में कुल २३ नवविवाहितों का विवाह हुआ जिसमें हिंदू जोड़ों का शास्त्रोक्त विधि अनुसार पंडित द्वारा और मुस्लिम जोड़ों का मौलवी निकाह पढ़ाकर विवाह कराया गया। इस मौके पर नवविवाहितों व उनके परिवारों समेत करीब १५०० लोग उपस्थित थे। इन सभी के लिए गुजराती भोजन की भी व्यवस्था की गई थी, जिसका पूरा खर्च संस्था के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्यदाता श्री मगनभाई पटेल थे।
विकलांग सहायक केंद्र विकलांग, विधवाओं, विधवाओं के बच्चों और आर्थिक रूप से बहुत कमजोर और असहाय लोगों के लिए काम करनेवाला एक चैरिटेबल ट्रस्ट है। इसमें करीब ५५० विकलांग भाई-बहन सदस्य हैं। विकलांग सहायक केंद्र के पेट्रन चेरमेन श्री मगनभाई पटेल की अध्यक्षता में कई वर्षों से विभिन्न प्रकार के सेवाकिय कार्य किये जाते है जिसमें वे मुख्यदाता के रूप में होते हैं।
विकलांग सहायक केन्द्र द्वारा प्रतिवर्ष विकलांगों के लिए १० से १२ विभिन्न प्रकार के सेवाकिय कार्य किये जाते हैं जो इस प्रकार हैं।
१.सर्वधर्म सामूहिक विवाह : संस्था द्वारा प्रतिवर्ष सर्वधर्म सामूहिक विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें करीब १५ से २० जोड़ों का विवाह शास्त्रोक्त विधि अनुसार कराया जाता है। हर साल इस सामूहिक विवाह उत्सव में एक नवविवाहित जोड़े की लागत लगभग ८०,००० रुपये से १,००,००० रुपये होती है जो संस्था के पेट्रन चेरमेन और मुख्यदाता श्री मगनभाई पटेल और अन्य दानदाताओं द्वारा प्रदान की जाती है। इस सामूहिक विवाह उत्सव में विभिन्न उपहार जैसे तिजोरी, घरेलू सामान,एक महीने का राशन, मिर्च-मसाले,रसोई के बर्तन, गद्दे, बिस्तर और अन्य आवश्यक सामान दिए जाते हैं।इस सामूहिक विवाह उत्सव में समाज के अग्रणी शामिल होते हैं और अपना सहयोग देते हैं।
२.धार्मिक स्थलों की मुलाकात : हर साल इस संस्था द्वारा हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए एक दिवसीय “दिव्यंगो की दो धाम यात्रा” जैसी धार्मिक यात्रा का आयोजन किया जाता है। अभी हाल ही मे गुजरात के उंझा में उमिया माताजी मंदिर और उनावा में मीरा दातार दरगाह जैसे धार्मिक स्थलों का दौरा किया गया। इस पूरे धार्मिक कार्यक्रम में करीब ५० हिंदू-मुस्लिम लोगों ने हिस्सा लिया था। धार्मिक यात्रा के दौरान परिवहन, भोजन, चाय-नाश्ते की व्यवस्था संस्था के पेट्रन चेरमेन श्री मगनभाई पटेल के मार्गदर्शन में की जाती है और इस एक दिवसीय धार्मिक यात्रा का पूरा खर्च भी श्री मगनभाई पटेल एव अन्य दानदाताओ
३.राशन किटों का वितरण : विकलांग सहायक केंद्र द्वारा हर वर्ष रमजान माह एव श्रावण माह मे किसी भी जाती के भेदभाव बिना विकलांग परिवारों, गरीब विधवाओं एव आर्थिक रूप से जरुरतमंद लोगो को एक माह चले इतना राशन निःशुल्क वितरित किया जाता है जिसमे गेहूँ का आटा,चावल, शक्कर, तेल, चायपत्ती, शरबत, खजूर, चना आटा,हर तरह का गरम मसाला,दूध पाउडर, हर तरह की दाल, मूंग, चना जैसी राशन सामग्री की एक किट जिसकी कीमत करीब ३५०० से ४००० तक होती है , ऐसी ६०० से ज्यादा राशन किट जरूरतमंद लोगो को दी जाती है और इस सेवाकिय कार्य मे संस्था के पेट्रन चेरमेन श्री मगनभाई पटेल मुख्यदाता के रूप में रहते है।
४.शैक्षिक प्रवृति : संस्था के पेट्रन चेरमेन श्री मगनभाई पटेल के सहयोग से हर साल स्कूल प्रवेश उत्सव के दौरान दिव्यांग परिवारों के बच्चों को मुफ्त नोटबुक, पाठ्य पुस्तकें, स्कूल फीस, यूनिफार्म, कार्यालय एवं अन्य शैक्षणिक खर्च दिया जाता है। इस शैक्षिक कार्य में संस्था के प्रमुख बाबूभाई साबूवाला के साथ अन्य दानदाताए भी शामिल होते हैं और अपना सहयोग प्रदान करते है।
५. रोजगारलक्षी कार्य : संस्था द्वारा विकलांग, असहाय, विधवा एवं जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगारलक्षी साधन-सामग्री जैसे ट्राईसिकल, करीब २५ जितनी हाथलोरी,डेरी पार्लर की सामग्री जिसे बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके इस हेतु से प्रदान की जाती है।
६.विकलांग उपकरणों का वितरण : संस्था के पेट्रन चेरमेन श्री मगनभाई पटेल द्वारा प्रत्येक वर्ष संस्था द्वारा आवश्यक विकलांग उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, जयपुर फुट, घोड़ी, कृत्रिम पैर आदि का वितरण किया जाता है।
७.सर्वरोग निदान केम्प : विकलांग सहायक केंद्र द्वारा विकलांग व्यक्तियों के लाभ के लिए हर साल सर्वरोग निदान केम्प का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें शहर के नामांकित चिकित्सकों व उनकी टीम द्वारा शारीरिक परीक्षण कर जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया जाता है।
८.विकलांगों के लिए मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम: हर साल ३ दिसंबर यानी “विश्व विकलांग दिवस” पर संस्था द्वारा एक भव्य गीत-संगीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में संस्था के विकलांग सदस्य जो सुंदर गाते हैं, मिमिक्री करते हैं और संगीत वाद्ययंत्र बजा सकते हैं, वे भी भाग लेते हैं। इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित लोग, प्रसिद्ध उद्योगपतियों और विविध समुदाय के लोग विकलांग लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस पूरे कार्यक्रम का खर्च करीब ५,००,००० रुपये से ६,००,००० रुपये का होता है जो संस्था के पेट्रन चेरमेन श्री मगनभाई पटेल और अन्य दानदाताओं द्वारा किया जाता है।इस कार्यक्रम में अन्य सामाजिक अग्रणी लोगो का भी सहयोग प्राप्त होता है।
हाल ही में दिनांक ३.१२.२०२२ को “विश्व विकलांग दिवस” के अवसर पर अहमदाबाद मे आश्रम रोड स्थित एच.के कॉमर्स हॉल में “हसी खुशी की शाम विकलांगों के नाम” एक गीत-संगीत मिमिक्री मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जाने-माने कॉमेडियन एहसान कुरैशी एव साथी कलाकारों द्वारा मनोरंजन प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के दिव्यांग सदस्यों ने भी अपनी सुंदर आवाज़ में गीत गाकर सब का मनोरंजन किया था। इस कार्यक्रम की विशेष बात यह थी ऑर्केस्ट्रा और गीतकार कलाकार दिव्यांग होने के बावजूद उन्होंने अपनी कला का बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया था। गीतकार के रूप में दिव्यांग भाई-बहन भी थे जिसमें क्रमशः गुलशनबेन मेमन, रोहितभाई मोदी और जनार्दनभाई ने बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किए थे। सभी दिव्यांग कलाकारों को संस्था के पेट्रन चेरमेन श्री मगनभाई पटेलने मोमेंटो देकर उन्हें सन्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया था। इस कार्यक्रम में करीब ५०० से ज्यादा लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर संस्था के पेट्रन चेरमेन श्री मगनभाई पटेल थे।शेवरॉक्स कंपनी के चेरमेन और यूवी क्लब के अध्यक्ष श्री किशोरभाई वीरमगामा इस समारोह के उद्घाटनकर्ता के रूप में उपस्थित थे।
श्री मगनभाई पटेल ऐसे कई प्रोजेक्टों में अपना समय और आर्थिक सहयोग देते रहते हैं। गुजरात में इस प्रकार की सेवा गतिविधियां बेहतर हो रही हैं। गुजरात के लोग आर्थिक रूप से और कई अन्य तरीकों से अपना समर्थन कर रहे हैं। श्री मगनभाई पटेलने पिछले ५० वर्षों में आर्थिक और सामाजिक रूप से जरूरतमंद लोगों की सेवा की है और शैक्षिक, रोजगारोन्मुख, स्वास्थ्य संगठनों के साथ परिणामोन्मुख कार्य किए हैं।
श्री मगनभाई पटेल ने विकलांग लोगों का सर्वे कर प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) का लाभ दिलाने का भी प्रयास किया है, जिनमे करीब ६००० भाई बहिनों को प्रशिक्षण देकर इस योजना के तहत छोटे-बड़े प्रोजेक्टों को बिना किसी संपार्श्विक ऋण, सब्सिडी एव अन्य लाभ प्रदान कर समग्र गुजरात में शिक्षित बेरोजगार लोगो के लिए कार्य किया है। कई विकलांग लोगों और उनके परिवार के सदस्यों ने भी इस प्रशिक्षण में भाग लिया और प्रधानमंत्री रोज़गार योजना (PMRY) से लाभान्वित हुए। इस प्रकार श्री मगनभाई पटेल के परामर्श से लगभग ६००० लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर बैंक से ऋण प्राप्त किया और अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित किया।
श्री मगनभाई पटेल का मत है कि यदि समाज का उच्च एवं दानदाता वर्ग अपने दान का केवल ५ प्रतिशत भी सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक कार्यों में लगाता है तो देश का निर्बल व्यक्ति भी अपना और अपने परिवार की जीविका का निर्वाह बहुत अच्छे ढंग से कर सकता है। यदि हम अंधविश्वासों को छोड़कर आस्था के मार्ग पर चलेंगे तो देश का छोटे से छोटा आदमी भी अच्छा जीवनयापन कर सकेगा और उसके परिवार के बच्चे भी अच्छी तरह पढ़-लिखकर समाज की आर्थिक व्यवस्था के प्रवाह में शामिल होकर देश के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकता है जिसमे कोई संदेह नहीं है।
हाल ही में विकलांग सहायक केंद्र, वटवा द्वारा आयोजित पाँचवा सर्वधर्म सामूहिक विवाह के अवसर पर संस्था के पेट्रन चेरमेन एवं कार्यक्रम के मुख्यदाता श्री मगनभाई पटेल ने अपने अध्यक्ष स्थान से कहा कि जब परिवार में शादी का अवसर आता है तब परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण पूरा परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा होता है तब इस प्रकार के सामूहिक विवाहों का महत्व बहुत बढ़ जाता है, इससे न केवल खर्च की बचत होती है वरन इन सामूहिक शादियों में समाज के अग्रणी और धार्मिक संगठनों के प्रमुख की उपस्थिति के कारण नवविवाहितों को आशीर्वाद भी मिलता है। श्री मगनभाई पटेलने उन्होंने हर समाज के अग्रणीओ को समाज में हर जाति के सामूहिक विवाह आयोजित करने की अपील की।
श्री मगनभाई पटेलने इस अवसर पर कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर कोई अच्छा डॉक्टर, इंजीनियर, व्यवसायी या राजनीतिज्ञ बन सकता है लेकिन मध्यम वर्ग के बच्चे जिनके पास पढ़ाई का हुनर नहीं है वे १०वीं कक्षा तक पढ़ कर आई.टी.आई जैसी औध्योगिक तालीम केंद्र मे जहा करीब १०० अलग-अलग २ साल के कोर्स करने के बाद अच्छे ऑपरेटर बन शकते है और कुछ अनुभव प्राप्त करके छोटे-बड़े उद्यमी बनकर रोजगारोन्मुख कार्य कर सकते हैं।
श्री मगनभाई पटेल के प्रभावी नेतृत्व में यह संस्था वर्षों से सेवाकार्य कर रही है जिसके फलस्वरूप आज यह संस्था देश की प्रथम श्रेणी की संस्था बन गयी है।
हाल ही में दिनांक ७.४.२०२३ को अहमदाबाद में लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा आयोजित दिव्यांग प्रोत्साहन समारोह में संस्था के पेट्रन चेरमेन श्री मगनभाई पटेल को “दिव्यांग स्वाभिमान पुरस्कार” से सम्मानित किया गया, जो कि राज्य के दिव्यांग-विकलांग लोगों के लिए सामाजिक रूप से उपयोगी सेवा कार्य के लिए था। इस अवसर पर संस्था के प्रमुख श्री बाबूभाई साबुवाला उपस्थित थे। इस पुरस्कार समारोह में लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय डिरेक्टर श्री प्रवीणभाई छाजेड़, लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री रसिकभाई पटेल, गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री नरहरिभाई अमीन और प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रीमती भावनाबेन त्रिवेदी उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त दिनांक २८.५.२३ को लखनऊ में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार समारोह २०२३ में विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा विकलांग सहायक केंद्र को “हिंदुस्तान गौरव रत्न पुरस्कार २०२३” प्राप्त होगा जिसे संस्था के प्रमुख श्री बाबूभाई साबुवाला द्वारा स्वीकार किया जाएगा।
यहाँ यह बताना आवश्यक है कि अहमदाबाद में आयोजित इस पांचवें सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेनेवाले २३ नवविवाहितों में से २२ नवविवाहित मुस्लिम थे जबकि १ जोड़ा हिंदू था। इस समारोह में लगभग ७०% धनराशि हिंदू समाज से आयी थी। हमारे अनुभव के अनुसार अब मुस्लिम परिवारों को वित्तीय और सामाजिक सहायता प्रदान करने के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है।
इस सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेनेवाले सभी २३ नवविवाहितों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी।इस कार्यक्रम में भाग लेनेवाले सभी जोड़ों को करीब रु.५०,००० तक की सेंधमारी भेट स्वरूप दी गई थी जिसमे बिस्तर सेट,बाथरूम सेट,क्रॉकरी सेट,प्लास्टिक के डिब्बे का सेट,रसोई के बर्तन,तिजोरी,दो कुर्सियाँ,दीवार घड़ी थी। इस विवाह महोत्सव मे जिन परिवारों की मासिक आय १०,००० रुपये से कम थी, उनके जोड़े इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
इस पाँचवे सर्वधर्म समूह लग्नमहोत्सव मे संस्था के पेट्रन चेरमेन एव कार्यक्रम के मुख्यदाता श्री मगनभाई पटेल के साथ संस्था के प्रमुख श्री बाबूभाई साबूवाला, मेमन जमात के अध्यक्ष श्री अब्दुल कादिरभाई मेमन, जन सहायक फाउंडेशन के चेरमेन श्री डॉ.कार्तिक पाण्डे,उध्योग शक्ति दैनिक के श्री दक्षितभाई पंड्या, वटवा पुलिस स्टेशन के पीआई श्री के.ए. गढ़वी,अहमदाबाद जिला मंत्री श्री राजूभाई ठाकोर और अन्य बड़ी संख्या में गणमान्य अग्रणी मौजूद रहे।
इस पांचवें सर्वधर्म सामूहिक विवाह महोत्सव में दसक्रोई तालुका के विधायक श्री बाबूभाई जमनादास पटेल (बीजेपी) जिन्होंने पिछले वर्ष भी २ लाख रुपये का दान दिया था,इस वर्ष अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारन वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके इसलिए श्री बाबूभाई जमनादास पटेल (बीजेपी) की तरफ से रु.२ लाख रुपये देने की घोषणा श्री राजूभाई ठाकोरने की। इसके अलावा शेवरॉक्स कंपनी के चेरमेन श्री किशोरभाई वीरमगामा, जीऑन ग्रुप के एमडी श्री अंकुरभाई भालोदिया भी समय की कमी के कारण उपस्थित नहीं रहे थे । इस समारोह का कुल खर्च रु.१५ लाख से अधिक हुआ था ।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यदाता श्री मगनभाई पटेल सहित अन्य समाजसेवियों एवं अतिथियों ने नवविवाहितों को सुखमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्रदान कर कार्यक्रम का समापन हुआ ।