मेरठ में उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया है। गैंगस्टर अनिल दुजाना गौतम बुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना अंतर्गत दुजाना गांव का रहने वाला था। मारे गए दुजाना का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में खौफ था और वह एक संगठित आपराधिक गिरोह चलाता था। वह 2021 से फरार चल रहा था। मारे गए गैंगस्टर के खिलाफ हत्या, रंगदारी, डकैती, जमीन हड़पने, बेदखली समेत 62 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद की हत्या के बाद यूपी एसटीएफ द्वारा मुठभेड़ में यह दूसरी हाई प्रोफाइल हत्या है। असद कथित रूप से उमेश पाल की हत्या में वांछित था। स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आज STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ गैंगस्टर अनिल दुजाना घायल हुआ जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। वह चार पहिया गाड़ी में यात्रा कर रहा था इसके पास से एक 32 की पिस्टल, एक 30 की पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।
यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।