Breaking News

Meghalaya Assembly elections: छह करोड़ रुपये कीमत के मादक पदार्थ जब्त

शिलांग। मेघायल में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह करोड़ रुपये कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि मेघायल की 60 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को जबकि वोटों की गिनती दो मार्च को होनी है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मिजोरम के एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को पूर्वी जयंतियां हिल्स जिले से गिरफ्तार करके उसके पास से पांच करोड़ रुपये कीमत का हेरोइन बरामद किया गया।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan के मुख्यमंत्री Gehlot शुक्रवार को पेश करेंगे बजट

 

पुलिस अधीक्षक जगपाल सिंह धनोआ ने पीटीआई/को बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने लाद रिमबाई इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास से एक व्यक्ति को पकड़कर उसकी कार से एक किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद किया।
वहीं, एक अन्य घटना में पश्चिमी गारो हिल्स जिले के रोंगसाई इलाके में एक कथित तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 18,880 याबा टैबलेट बरामद किए गए, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

Loading

Back
Messenger