Breaking News

Meghalaya: एनपीपी के थॉमस ए संगमा ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया

शिलांग। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के वरिष्ठ नेता एवं सत्तारूढ़ मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) के उम्मीदवार के तौर पर थॉमस ए संगमा ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
विधानसभा अध्यक्ष को बृहस्पतिवार को चुना जायेगा।

इसे भी पढ़ें: बरसाने की होली के बारे में तो बहुत सुना होगा, अब जरा गोरखपुर की होली के बारे में भी जान लीजिए

विधानसभा के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तुराल सीट से विधायक थॉमस ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बताया कि अब तक अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कोनराड के. संगमा के नेतृत्व वाले एमडीए को 44 विधायकों का समर्थन प्राप्त है जिसमें एनपीपी के 25 विधायक शामिल हैं।

Loading

Back
Messenger