पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर बवाल मचा हुआ है। वहां इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सदस्य लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। पाकिस्तान के पूरे घटनाक्रम पर भारत की भी नजर है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है। अपनी इस ट्वीट के जरिए उन्होंने भारतीय मीडिया पर तो कटाक्ष किया ही है। साथ ही साथ न्यायपालिका को लेकर भी बड़ी बात कही है। अक्सर पाकिस्तान के साथ बातचीत की पैरवी करने वाले महबूबा मुफ्ती ने साफ तौर पर कहा है कि पड़ोसी मुल्क का लोकतंत्र तार-तार हो गया है। फिलहाल पाकिस्तान से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक इमरान खान को 8 दिन के रिमांड में भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें: Imran Khan Arrest: कैद में ‘पठान’, जलता पाकिस्तान, शहबाज लंदन से प्रस्थान, NAB को मिली 8 दिन की रिमांड
पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र तार-तार हो गया है। वहां की स्वतंत्र न्यायपालिका और मुखर मीडिया सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, और यही एकमात्र आशा की किरण है, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में ऐसा नहीं है। पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि पड़ोसी देश में ‘ओछे आरोपों’ के आधार पर राजनीतिक नेताओं/प्रतिनिधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, लेकिन संतुलन बनाकर रखने वाली अन्य संस्थाओं ने अभी तक ‘‘घुटने नहीं टेके हैं।
इसे भी पढ़ें: Nawaz Sharif के लंदन स्थित घर के सामने विरोध-प्रदर्शन पर ब्रिटेन पुलिस ने लगाई रोक, सोशल मीडिया पर पाबंदी, भारत सतर्क
इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अस्थिर पाकिस्तान हमारे लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि हमें एक स्थिर पाकिस्तान चाहिए जो उपमहाद्वीप में शांति के लिए जरूरी है। वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम उस देश के अच्छे होने की कामना करते हैं। वह हमारा पड़ोसी है और हमें उम्मीद है कि कुछ बेहतर आएगा और लोगों का शांतिपूर्ण जीवन होगा। रक्षा सूत्र ने कहा कि भारतीय रक्षा बल पाकिस्तान के हालात पर वहां की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं। नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बलों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।