Breaking News

मेरा खुदा पानी…महाकुंभ पर ये क्या बोल गए फारूक अब्दुल्ला?

माहकुंभ को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं तो अपने घर पर नहाता हूं। मेरा खुदा पानी में नहीं है। एक पत्रकार ने जब उनसे महाकुंभ में जाने को लेकर सवाल पूछा तो फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं तो अपने घर में ही नहाता हूं। मेरा खुदा पानी में नहीं है। मेरा खुदा न मंदिर में न मस्जिद में न गुरुद्वारे में है। मेरा खुदा मेरे में है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म होने के केंद्र सरकार के दावे पर सवाल उठाया और कहा कि अगर आतंकवाद खत्म हो गया है तो कुलगाम आतंकी हमले जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Amit Shah ने Jammu-Kashmir की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, आतंक के समूल सफाये के लिए दिशानिर्देश दिये

अब्दुल्ला ने दिल्ली चुनाव में जीत का दावा करने वालों की भी आलोचना की और इस बात पर जोर दिया कि फैसला देश के लोगों का है, न कि उनका या उनकी सहयोगी का।  कुलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने आतंकवाद को खत्म करने के सरकार के दावे पर सवाल उठाया। पूर्व सीएम ने कहा कि उनसे पूछो जो दावा करते हैं कि उग्रवाद ख़त्म हो गया है। अगर ऐसी घटनाएं होती हैं तो उनसे पूछें कि उनका दावा कहां गया. वे रोज संसद में संसद के बाहर, पहाड़ों पर और हर जगह बयान देते हैं कि उग्रवाद खत्म हो गया है। अब्दुल्ला ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा कि अगर आतंकवाद खत्म हो गया है तो इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Gulmarg में पर्यटकों की भारी भीड़, Kashmir Tourism की तारीफ करते नहीं थक रहे देशभर से आ रहे Tourist

अब्दुल्ला ने राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर कई सवालों के जवाब दिए, जिनमें दिल्ली चुनाव, भारतीय गुट, राज्य का दर्जा बहाल करना और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से संबंधित चिंताएं शामिल हैं। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव और भाजपा की जीत के दावों को लेकर अब्दुल्ला चाहते हैं कि सभी लोग बुधवार को होने वाले चुनाव का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि उन्होंने (भाजपा) यह भी कहा कि वे (जम्मू-कश्मीर में सत्ता में) आएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह या उस तरह, त्रिशंकु विधानसभा होगी।  आज उनके दावे कहां चले गये? ऐसा लगता है कि अब उन्हें चुप करा दिया गया है। फैसला इस देश की जनता ने किया है।

Loading

Back
Messenger