Breaking News

उद्यमिता से जुड़कर युवा वर्ग ला सकता है देश में नई औद्योगिक क्रांति : Mishra

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को कहा है कि देश के युवाओं में स्टार्टअप और एमएसएमई क्षेत्र की ओर बढ़ता रुझान पूरे देश के लिए शुभ संकेत है।
मिश्र ने भरोसा जताया कि युवा वर्ग उद्यमिता से जुड़ कर देश में नई औद्योगिक क्रांति का सूत्रपात कर सकता है।
उन्होंने शुक्रवार को कूकस स्थित शंकरा ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशन्स में शंकरा ग्लोबल हैकाथॉन-2023 और युवा महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देशभर में आत्मनिर्भर भारत की जो मुहिम चलाई गयी है, उसका उद्देश्य युवाओं को सिर्फ रोजगार पाने के लिए तैयार करना नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाना है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में स्थानीय उद्योगों से समन्वय रखते हुए वहां भविष्य के मानव संसाधन विकास के लिए कार्य किए जाने पर भी जोर दिया गया है।
राज्यपाल ने युवा महोत्सव में भाग ले रहे युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा वर्ग देश की अमूल्य निधि हैं, इसलिए युवाओं को रोजगार के साथ सकारात्मक दिशा में प्रेरित करते हुए राष्ट्र निर्माण से जोड़ने के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण हैं।

Loading

Back
Messenger