अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को धनतेरस के दिन रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत देशभर में विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियों में चयनित 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। पीएम मोदी ने इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चयनित कैंडीडेट्स को ज्वाइनिंग लेटर का वितरण किया। इसी के तहत अजमेर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्विद्यालय में आयोजित ‘रोजगार मेला’ कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने सहभागिता की।
रोजगार मेला नए अवसर सृजित करने में अहम: रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि देश की युवाशक्ति के लिए रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने को मोदी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी रोजगार मेला कार्यक्रम को युवाओं के सपनों को साकार करने वाला कदम बताया और कहा कि इस पहल से न केवल बेरोजगारी कम होगी, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार की कृषि सुधार योजनाओं से उत्पादन और किसानों की आय में हो रही है बढ़ोतरी: भागीरथ चौधरी
कार्यक्रम में उपस्थित रहे अधिकारी और अभ्यर्थी: इस दौरान अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, निगम उपमहापौर नीरज जैन, डाक सेवा निदेशक राजस्थान परिमंडल अनुब्रता संकरकुमार, डीआरएम अजमेर आलोक अग्रवाल सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी, युवा अभ्यर्थी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।