प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत विश्व के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की।
मोदी ने यहां जी20 शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, नाइजीरियाई राष्ट्रपति बी. अहमद टीनुबू और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी से मुलाकात की।
सभी नेताओं ने मोदी को जी20 की अध्यक्षता सफलतापूर्वक करने के लिए बधाई दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर सरकारी आयोग की अगली बैठक के लिए चांसलर शोल्ज को अगले साल भारत में आमंत्रित किया है।
फरवरी में अपनी राजकीय यात्रा के बाद, इस वर्ष चांसलर की यह दूसरी भारत यात्रा थी।
मोदी ने शोल्ज से मुलाकात के बाद कहा कि वह जी20 शिखर सम्मेलन में अपने विचार रखने के लिए जर्मन नेता को धन्यवाद देते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इस बात पर भी चर्चा हुई कि कैसे भारत और जर्मनी स्वच्छ ऊर्जा, नवाचार और एक बेहतर ग्रह की दिशा में एक साथ मिलकर काम करना जारी रख सकते हैं।’’
शोल्ज ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हम जलवायु परिवर्तन से निपटने में महत्वाकांक्षी उद्देश्यों को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे और जी20 देशों ने रूसी नीति के कठोर सिद्धांतों के खिलाफ स्पष्ट रुख अपनाया है।’’
रूट के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के बाद मोदी ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच दोस्ती बढ़ाने के तरीकों पर बात की।
मोदी ने कहा, ‘‘हम स्वच्छ ऊर्जा, डिजिटल प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में मजबूत संबंधों की भी उम्मीद करते हैं।’’
प्रधानमंत्री रूट ने भारत की जी20 अध्यक्षता और शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए भी मोदी को बधाई दी।
उन्होंने चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-3’ की सफलता पर भारत को बधाई दी और सूर्य का अध्ययन करने के लिए ‘आदित्य एल1’ मिशन के लिए शुभकामनाएं दीं।
पीएमओ ने बाद में एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की जिसमें व्यापार तथा निवेश, रक्षा तथा सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा तथा हरित हाइड्रोजन, सेमीकंडक्टर और साइबर तथा डिजिटल प्रौद्योगिकी में सहयोग शामिल है।
इसमें कहा गया है, ‘‘वार्ता के दौरान आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।’’
मैक्रों के साथ अपनी मुलाकात पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन के समय बहुत ही सार्थक बैठक हुई। हमने कई विषयों पर चर्चा की और यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं कि भारत-फ्रांस संबंध प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएं।’’
जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद द्विपक्षीय वार्ता हुई। दोनों देशों के बीच बेहद प्रगाढ़ संबंध और रणनीतिक भागीदारी है।
मोदी के साथ अपनी मुलाकात में नाइजीरियाई राष्ट्रपति टीनुबू ने जी20 में अफ्रीकी संघ की स्थायी सदस्यता सुनिश्चित करने और ‘ग्लोबल साउथ’ के हितों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
‘ग्लोबल साउथ’ शब्द का इस्तेमाल अक्सर विकासशील और अल्प विकसित देशों के लिए किया जाता है, जो मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में स्थित हैं।
पीएमओ ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा, कृषि, मोटा अनाज, वित्तीय प्रौद्योगिकी और क्षमता निर्माण सहित व्यापक द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर सार्थक बातचीत की।’’
असौमानी के साथ अपनी मुलाकात पर मोदी ने कहा कि यह बहुत सार्थक चर्चा रही।
असौमानी कोमोरोस के राष्ट्रपति हैं और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने ट्रूडो के साथ अपनी बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों पर चर्चा की।
दक्षिण कोरियाई नेता येओल के साथ अपनी मुलाकात पर मोदी ने कहा कि विचार-विमर्श व्यापक रहा।
मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हम भारत और कोरिया गणराज्य के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को और बढ़ावा देने पर सहमत हुए।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि उन्होंने और राष्ट्रपति एर्दोआन ने भारत और तुर्किये के बीच व्यापार और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के तरीकों पर बात की।
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के साथ अपनी वार्ता पर मोदी ने कहा कि यह एक ‘उत्कृष्ट बैठक’ थी।
मोदी ने कहा, ‘‘भारत और ब्राजील के बीच संबंध बहुत मजबूत हैं। हमने कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में व्यापार तथा सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर बात की। मैंने ब्राजील की आगामी जी20 अध्यक्षता के लिए भी अपनी शुभकामनाएं दीं।’’
प्रधानमंत्री ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के साथ भी बैठक की। वार्ता के दौरान बेहतर संपर्कता, व्यापार और प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
मोदी ने कहा, ‘‘हरित हाइड्रोजन सहित भविष्य के क्षेत्रों में भारत-यूरोपीय संघ का सहयोग बहुत सराहनीय है।’’
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा कि जी20 के कुशल नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया गया।
पीएमओ ने कहा कि यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ चर्चा भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित थी।
उसने कहा कि नेताओं ने भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे पर भी चर्चा की।
पीएमओ ने कहा, ‘‘उनका मानना था कि गलियारे का कार्यान्वयन तेजी से होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने गलियारे के तहत सौर परियोजनाओं की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला।’’
मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी।
उन्होंने शनिवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सहित कई नेताओं के साथ बैठक की थी।