Breaking News

मोदी का पिथौरागढ़ दौरा सीमावर्ती ग्रामीणों और सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाएगा: अजय भट्टा

केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मंगलवार को कहा कि पिथौरागढ़ जिले में भारत-चीन सीमा पर स्थित जोलिंगकोंग और गुंजी में 12 अक्टूबर को होने वाला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा ना केवल सीमावर्ती ग्रामीणों, बल्कि सुरक्षा बलों का भी मनोबल बढ़ाएगा।
भट्ट ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जहां भी गए हैं, उस क्षेत्र का कई गुना विकास हुआ है। उत्तराखंड में हमें अब तक मोदीजी की कृपा से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं मिली हैं। हमने जो भी मांगा, उसे उन्होंने सहर्ष दिया है क्योंकि वह हिमालयी राज्य के प्रति विशेष लगाव महसूस करते हैं।’’
नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद भट्ट ने कहा कि केंद्र के ‘वाइब्रेंट विलेज’ कार्यक्रम के तहत गुंजी को शिव नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को 24 घंटे पेयजल आपूर्ति, रिहायशी सुविधाएं, पारंपरिक कौशल विकास, इंटरनेट, आरोग्य केंद्र और वर्ष भर निर्बाध कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी।
भट्ट ने कहा, ‘‘मैं कल जोलिंगकोंग गया था। सीमा सड़क संगठन ने आदि कैलाश और पार्वती ताल को सड़क मार्ग से जोड़ने का शानदार काम किया है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने दुश्मन के डर के कारण सीमाओं को सड़कों से ना जोड़ने की नीति को अपनाया। मंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सीमांत गांवों को सड़कों से जोड़ने की नीति पर अमल किया ताकि विकास का लाभ वहां रहने वाले लोगों तक पहुंच सके।
उन्होंने कहा, ‘‘मोदीजी के मजबूत नेतृत्व में मजबूत सीमाओं के साथ एक मजबूत भारत का उदय हो रहा है।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान और आध्यात्म दोनों क्षेत्रों में परचम फहराया है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज हम रक्षा उपकरणों का निर्यात कर रहे हैं और एक ऐसे देश के रूप में उभर रहे हैं जो सेना, नौसेना और वायुसेना के हथियारों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा। ऐसा मोदी जी के पहले कभी नहीं हुआ।

Loading

Back
Messenger