Breaking News

मोहन भागवत ओडिशा के पांच दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत बृहस्पतिवार को ओडिशा के पांच दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। इस दौरान वह एक स्मृति सभा में शामिल होंगे और संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।

भागवत अपराह्न लगभग एक बजे बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां आरएसएस पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
कड़ी सुरक्षा के बीच वह शहर के मंचेश्वर इलाके में उत्कल बिपन्ना सहायता समिति कार्यालय पहुंचे।
उनका शाम छह बजे भुवनेश्वर में पूर्व ‘प्रांत संघ चालक’ शिवराम महापात्र की स्मृति सभा में शामिल होने का कार्यक्रम है।

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी सुमंत कुमार पांडा ने बताया कि भागवत राज्य में संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा भी करेंगे और आरएसएस का शताब्दी वर्ष मनाने की तैयारियों से जुड़ी बैठकों में शामिल होंगे।
आरएसएस प्रमुख तीन फरवरी को ओडिशा से रवाना होंगे।

Loading

Back
Messenger