राजस्थान में करंट की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मामा-भांजी की मौत
जयपुर। राजस्थान के सलूंबर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली का तार टूटकर गिरने से मोटरसाइकिल सवार मामा-भांजी की मौत हो गई। थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि डांडिया खेड़ा गांव के पास हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार मोतीलाल मीणा (50) अपनी बहन मावली बाई (60) और उसकी बेटी धूलेश्वरी (17) के साथ महाशिवरात्रि के लिये पूजा का सामान लेने बाजार जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि गांव के पास अचानक बिजली का तार टूट गया जिससे बाइक सवार करंट की चपेट में आ गये। उन्होंने बताया करंट की चपेट में आने से मोतीलाल और उसकी भांजी धूलेश्वरी की मौत हो गई, लेकिन मावली बाई को कोई चोट नहीं लगी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
Post navigation
Posted in: