Breaking News

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने निवाड़ी कलेक्टर और ओरछा तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से हटाया

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को निवाड़ी जिले के कलेक्टर तरुण भटनागर एवं ओरछा के तहसीलदार संदीप शर्मा के विरूद्ध गंभीर शिकायतें प्राप्त होने पर दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
चौहान आज निवाड़ी जिले के दौरे पर थे और उन्होंने यह ऐलान एक कार्यक्रम के दौरान मंच से किया। निवाड़ी जिले में जमीन नामांतरण में लापरवाही, शासकीय भूमि में हेरफेर एवं प्रधानमंत्री आवास में अनियमितताएं मिलने की शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने निवाड़ी कलेक्टर एवं ओरछा के तहसीलदार को हटाया एवं जांच के निर्देश भी दिए।

चौहान ने मंच से कहा, ‘‘प्रदेश में नई सामाजिक क्रांति की शुरूआत हुई है। हम प्रदेश में सुशासन स्थापित कर रहे हैं। प्रदेश में जो अधिकारी, कर्मचारी जनता की बेहतर सेवा करेगा उसे पुरस्कृत करेंगे और गड़बड़ी करने वालों को दंडित किया जाएगा।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘एक तरफ जहां डिंडोरी जिले में विकास मिश्रा जैसे कलेक्टर हैं जो दिन-रात कार्य करते हैं, वहीं निवाड़ी जिले के कलेक्टर तरुण भटनागर एवं तहसीलदार संदीप शर्मा के विरुद्ध गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई हैं। अतः निवाड़ी कलेक्टर एवं तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है।’’

चौहान ने कहा कि निवाड़ी के समग्र विकास के लिए बहुत छोटा क्षेत्र होने के बावजूद भी उसे जिला बनाया गया। मुझे निवाड़ी प्राणों से प्यारा है। यह राजधानी से दूर का जिला है। कमिश्नर की ड्यूटी है कि यहां व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जाए।
जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘निवाड़ी जिले में जमीन और प्रधानमंत्री आवास से जुड़ी अनियमितताओं की शिकायतें मिली हैं। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर को निर्देश दिए कि सभी की जांच करवाई जाए और बेईमानों को दंडित किया जाए।

Loading

Back
Messenger