Breaking News
-
वाशिंगटन । अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर…
-
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। ट्रंप…
-
बीजिंग । चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों…
-
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला…
-
अमेरिका से आई खबर पाकिस्तान की बर्बादी का सबूत सरीखा है। शपथ लेते नजर आए…
-
नयी दिल्ली । दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और विश्व चैंपियनशिप के…
-
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ यूक्रेन और आर्थिक मुद्दों पर…
-
बेंगलुरु । भारतीय एकदिवसीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल का अपने राज्य की टीम के…
-
टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी की चर्चाएं इस समय पूरे सोशल मीडिया…
-
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 11…
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच 30 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को इंदौर-1 से अपना नामांकन दाखिल किया। विजयवर्गीय ने दोपहर 2.51 बजे शुभ मुहुर्त में फॉर्म जमा किया। उन्होंने अपना नामांकन समय खत्न होने से महज नौ मिनट पहले किया है। वहीं नामांकन दाखिल करने से पहले विजयवर्गीय ने इंदौर-2 से प्रत्याशी रमेश मेंदोला का फॉर्म जमा किया। इससे पहले विधायक ने सुबह फॉर्म जमा करने से पहले खजराना गणेश मंदिर और बड़ा गणपति के दर्शन किए।
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने यहां से रैली निकली और कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे। उनके साथ इंदौर-2 से प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। राजवाड़ा पार कर कलेक्टोरेट जा रहे विजयवर्गीय और मेंदोला दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर जब नामांकन दाखिल करने में सिर्फ 30 मिनट बचे थे, तब वे कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे। इसके बाद उन्होंने दोपहर 2:51 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया, ”भाजपा भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ रही है। उन्होंने कहा कि हम जो वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं। हम कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं करते। भाजपा के पास मालवा में 55 से अधिक सीटें हैं और वह मध्य प्रदेश में 160 से अधिक सीटें जीतेगी।”
इसके अलावा इंदौर 1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया, ”चुनाव के बाद कमल नाथ और दिग्विजय सिंह का पता नहीं चलेगा, वे विदेश में ही नजर आएंगे।’ नामांकन दाखिल करने से पहले इंदौर-2 से बीजेपी प्रत्याशी मेंदोला ने कहा कि हम यह चुनाव विकास के नाम पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमने यहां काफी विकास किया है। हम जनता से सनातन के विरोधियों को सबक सिखाने का अनुरोध करेंगे।”
उन्होंने कहा, ”कांग्रेस चुनाव में दौड़ में कहीं नहीं ठहरती। इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय ऐतिहासिक वोटों से जीतेंगे। लोग पहले ही भाजपा सरकार और उसकी विकास परियोजनाओं को देख चुके हैं। गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव लड़ने के कारण इंदौर-1 सीट प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया था।