Breaking News

मप्र : प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेच रहे दो नाबालिग लड़के हिरासत में लिए गए

इंदौर में पुलिस ने प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने के आरोप में दो नाबालिग लड़कों को शुक्रवार को हिरासत में लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शहर के लोहा मंडी पुल पर दो नाबालिग लड़कों को रोका गया और तलाशी पर उनके कब्जे से आठ ई-सिगरेट बरामद की गईं।

यादव ने बताया कि इन लड़कों की उम्र 16 साल के आस-पास है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के मुताबिक पूछताछ पर लड़कों ने बताया कि उन्होंने ये ई-सिगरेट पान की एक दुकान के मालिक अमन नवाज से खरीदी थीं।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद नवाज की तलाश की जा रही है।

Loading

Back
Messenger