अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर को लेकर राजनीति जबरदस्त तरीके से जारी है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर कानून व्यवस्था पर अपनी पीठ ठोक रही है। तो वहीं विपक्षी दल लगातार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी कड़ी में इस मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद महुआ मोइत्रा ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। महुआ मोइत्रा ने कहा कि श्री अजय बिष्ट का दूसरा नाम ‘मिस्टर ठोक दो’ था। उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं है। यह पूरी तरह से अराजकता, जंगल राज है।
इसे भी पढ़ें: Asad Encounter: ‘जहां BJP है वहां कानून का राज़ है’, नरेंद्र तोमर बोले- अपराधियों के साथ जैसा बर्ताव होना चाहिए…
इन सबके बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी बयान सामने आया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने साफ तौर पर कहा है कि जगह भी भाजपा का शासन है, वहां कानून-व्यवस्था अच्छी है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार है। जहां भाजपा है वहां कानून का राज़ है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अपराधियों के साथ जैसा बर्ताव होना चाहिए, उसमें कंजूसी नहीं बरती जाती। ये घोषित अपराधी थे, उमेश पाल हत्याकांड में इनका नाम था। ये भाग रहे थे जिस दौरान मुठभेड़ हुई और इनका एनकाउंटर हो गया इसके लिए यूपी पुलिस बधाई की पात्र है।
इसे भी पढ़ें: Asad Encounter, Atiq Ahmed, PM Modi, Priyanaka Gandhi, BBC से संबंधित खबरें सुर्खियों में रही
वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि आज हम मध्य प्रदेश में हैं और कुछ समय पहले यहीं से एक गाड़ी गई थी और यूपी में पलट गई थी। तब सभी ने सवाल उठाए थे कि गाड़ी कैसे पलट गई? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यूपी फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है। अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर रखकर सरकार के दबाव में यह सब कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया।अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की।
#WATCH | “The other name for Mr Ajay Bisht was ‘Mr Thok Do’….so this kind of complete lawlessness, jungle raj, encounter killings always flourished under the gentleman&contiue to do so,” says TMC MP Mahua Moitra on police encounter killing of Umesh Pal murder accused today. pic.twitter.com/MS7fy0l4g6