Breaking News

NCERT New Syllabus: इतिहास की किताबों से हटाए मुगल साम्राज्य के चैप्टर? एनसीईआरटी प्रमुख ने कही ये बात

एनसीईआरटी ने इस सत्र से 12वीं कक्षा की इतिहास की किताब से ‘किंग्स एंड क्रॉनिकल्स: द मुगल कोर्ट्स’ से जुड़े चैप्टर और टॉपिक्स हटा दिए हैं। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) द्वारा मुगल इतिहास पर अध्यायों को हटाने के फैसले के बाद विवाद खड़ा हो गया, शिक्षा निकाय के प्रमुख ने अब एक स्पष्टीकरण जारी किया है। एएनआई से बात करते हुए एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने कहा कि मुगलों के अध्यायों को नहीं छोड़ा गया है। यह झूठ है। (अध्याय पर) मुगलों को गिराया नहीं गया है। पिछले साल एक युक्तिकरण प्रक्रिया थी क्योंकि कोविड के कारण हर जगह छात्रों पर दबाव था।

इसे भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित: राज्यपाल मिश्र

एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने कहा कि ये झूठ है। (अध्याय पर) मुगलों को नहीं छोड़ा गया है। पिछले साल एक युक्तिकरण प्रक्रिया थी क्योंकि कोविड के कारण छात्रों पर हर जगह दबाव था। उन्होंने सिफारिश की कि यदि यह अध्याय हटा दिया जाता है, तो इससे बच्चों के ज्ञान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और एक अनावश्यक बोझ हटाया जा सकता है। बहस अनावश्यक है। जो नहीं जानते हैं, वे इसकी जांच कर सकते हैं। एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद  ने कहा कि हम एनईपी (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) 2020 के अनुसार काम कर रहे हैं। यह संक्रमण का दौर है। 

इसे भी पढ़ें: Ajit Pawar का PM को समर्थन, बोले- डिग्री नहीं, अपने करिश्मे की वजह से 2014 में जीते थे मोदी

NEP 2020 कंटेंट लोड को कम करने की बात करता है। हम इसे लागू कर रहे हैं। स्कूली शिक्षा के लिए एनसीएफ (नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क) बन रहा है, इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। NEP के अनुसार 2024 में पाठ्यपुस्तकें छपेंगी। हमने अभी कुछ भी नहीं छोड़ा है।

Loading

Back
Messenger