मुंबई के शिवाजी नगर इलाके से कथित तौर अपहृत दो बच्चे एक बाल गृह से मिले। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि इन बच्चों को कथित अपहरण के दो दिन बाद मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित एक बाल गृह में ढूंढ लिया गया।
इन बच्चों की उम्र लगभग 11,12 वर्ष थी।
उन्होंने बताया कि मदरसे में पढ़ने वाले दोनों बच्चे शनिवार सुबह लापता हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि शाम तक जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अपहरण का मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पास के रेलवे स्टेशन की तलाशी ली।
उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बच्चों को वर्ली स्थित बाल आशा संस्था में ढूंढ लिया गया।