Breaking News

Bangladesh Violence पर Farooq Abdullah ने कसा तंज, बोले- हर तानाशाह का ऐसा अंत होना निश्चित है

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने बांग्लादेश के हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि हर तानाशाह का ऐसा ही अंत होता है। फारूख अब्दुल्ला ने साथ ही उम्मीद जताई है कि जम्मू-कश्मीर में तय समय पर विधानसभा चुनाव कराये जाएंगे। एएनआई को दिये विस्तृत साक्षात्कार में अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात से लेकर तमाम अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के हालात दर्शा रहे हैं कि यदि शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर वहां से नहीं भागी होतीं तो प्रदर्शनकारी उन्हें मार डालते।

इसे भी पढ़ें: सरकार जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी : प्रधानमंत्री मोदी

उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गयी सीमा के अंदर ही चुनाव करा दिये जायेंगे। उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर दौरे का स्वागत किया लेकिन कहा कि जम्मू-कश्मीर को उसका पूर्ण राज्य का दर्जा चुनावों से पहले लौटाया जाना चाहिए। अब्दुल्ला ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि चुनावों से पहले उपराज्यपाल के अधिकारों में वृद्धि कर दी गयी है।

Loading

Back
Messenger