Breaking News

Naveen Patnaik ने बीजद के 25 वर्ष के शासन के दौरान ओडिशा को 50 साल पीछे धकेल दिया: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा में मतदाताओं से भाजपा को सरकार बनाने के लिए एक मौका देने का आग्रह करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजू जनता दल (बीजद) के 25 वर्ष के शासन के दौरान राज्य को 50 साल पीछे धकेल दिया है।

गंजाम में अस्का लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोरोदा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी दावा किया कि राज्य को निर्वाचित प्रतिनिधियों के बजाय ‘‘बाहरी लोगों’’ द्वारा चलाया जा रहा है।

उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया भर में ओडिशा की प्रतिष्ठा बढ़ाई है…हालांकि, बीजद के 25 वर्ष के शासन में नवीन बाबू ने राज्य को 50 साल पीछे धकेल दिया।’’

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में सत्ता में आती है तो वह ओडिशा में ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड’ योजना लागू करेगी। शाह ने कहा, ‘‘ओडिशा में सरकार बनने के छह दिन के भीतर हम पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की गायब चाबियों पर न्यायिक आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने भारत में आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने रैली में कहा, ‘‘आपने नवीन बाबू को 25 वर्ष दिए हैं, बस मोदी को पांच साल दीजिए और बदलाव देखिए।

Loading

Back
Messenger