Breaking News

Wrestlers के धरने पर पहुंचे Navjyot Singh Siddhu, कहा- बृजभूषण की गिरफ्तारी कब होगी? दोषी को बचाया जा रहा

नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने जंतर मंतर पर पहुंच कर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की है। 

जंतर मंतर पर पहुंचे नवजोत सिद्धू ने कहा कि गैर जमानती पोस्को कानून के तहत मामला दर्ज होने के बावजूद उसे अभी तक गिरफ्तार क्यो नहीं किया गया है। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत भारत के शीर्ष पहलवान बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं। भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज हैं। 


इन दो एफआईआर में से एक एफआईआर नाबालिग पहलवान के आरोपों से संबंधित है। इस एफआईआर में पॉक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य एफआईआर में यौन उत्पीड़न का जिक्र किया गया है। बता दें कि धरने को समर्थन देने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह जानना की क्या सही है और क्या नहीं करना है ये कायरता की निशानी है। एफआईआर होने में इतनी देर क्यों हुई है। उन्होंने सवाल किया कि एफआईआर काफी हल्के लहजे में ही दर्ज की गई है तभी उसे अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस एफआईआर का मुख्य मकसद दोषियों को सजा दिलाना नहीं है बल्कि उनकी रक्षा करना है।

सिद्धू से पहले कांग्रेस से प्रियंका गांधी और भूपिंदर सिंह हुड्डा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी सिंह और सौरभ भारद्वाज भी पिछले आठ दिन में धरना स्थल पर पहुंच चुके हैं। सिद्धू ने सोशल मीडिया पर पहलवानों के साथ तस्वीर पोस्ट करके समर्थन जताया। उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ प्राथमिकी दर्ज करने में देर क्यो की गई। प्राथमिकी सार्वजनिक नहीं करने से साफ है कि उसमें गंभीरता नहीं है और पहलवानों की शिकायत के अनुरूप नहीं है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मकसद साफ है कि दोषी को बचाना है। मामले को ढका जा रहा है। प्राथमिकी दर्ज करने में विलंब करने वाले अधिकारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 166 के तहत कार्रवाई क्यो नहीं की गई।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पोस्को कानून के तहत मामले गैर जमानती हैं। अभी तक गिरफ्तारी क्यो नहीं हुई है। ताकतवर लोगों के लिये क्या अलग कानून है। वह व्यक्ति इतना प्रभावशाली क्यो बना हुआ है जो कैरियर बना और बिगाड़ सकता है।’ सिद्धू ने कहा ,‘‘ यह लड़ाई औरतों के सम्मान और गरिमा की है। 

Loading

Back
Messenger