नई दिल्ली में एनडीए के संसदीय दल की बुलाई गई बैठक में पहुंचे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता रूप में स्वीकार करने संबंधी प्रस्ताव पर अपना अनुमोदन दिया। इस चुनाव में एनसीपी को सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिली है।