Breaking News

NDA में शामिल होने से पहले ही Nitish Kumar को लेकर Chirag Paswan ने जताई नाराजगी, कहा- मेरा नीतिगत विरोध था और रहेगा

नीतीश कुमार बिहार में नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। एनडीए में वापसी करने के साथ ही नीतीश कुमार रविवार को मुख्यमंत्री बनेंगे। नई सरकार के गठन के लिए शपथ ग्रहण समारोह रविवार की शाम को आयोजित किया जाएगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए चिराग पासवान भी बिहार पहुंचेंगे।
 
चिराग पासवान ने पटना में मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि वह एनडीए के सहयोगी के तौर पर बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जाएंगे। चिराग पासवान ने कहा कि मैं एनडीए का सहयोगी हूं और इस तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लूंगा। एनडीए एक बार फिर से बिहार में सत्ता में आ रही है जिसकी मुझे बेहद खुशी है। हमारा भी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का विजन है जिसे लेकर हम आगे काम करेंगे। नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश के साथ मेरे नीतिगत कई मतभेद रहे हैं जो आगे भी रहेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि अगर नीतीश की नीतियों के अनुसार ही काम जारी रहा तो यह मतभेद आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से मानता आया हूं कि नीतीश कुमार की नीतियों के कारण ही बिहार में विकास सही दिशा में नहीं हो सका है। बिहार में विकास को रफ्तार नहीं मिली है। बता दें कि बिहार में रविवार को नीतीश कुमार ने महागठबंधन से रिश्ता तोड़कर एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बनाने की घोषणा कर दी है। नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुना गया है, जिसके बाद वो नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार है।
 
शाम को पांच बजे बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें नई सरकार का गठन होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
 
जेपी नड्डा होंगे शपथ ग्रहण में शामिल
इसी बीच कहा जा रहा है की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम को पटना पहुंच सकते हैं। माना जा रहा है कि जेपी नड्डा नीतीश कुमार की शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा ले सकते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में हुए इस राजनीतिक उठा पटक पर काफी अधिक चर्चा हो रही है। 

Loading

Back
Messenger