Breaking News

नगालैंड में NDPP-BJP सरकार सात मार्च को लेगी शपथ, मोदी रहेंगे मौजूद

नगालैंड में एनडीपीपी-भाजपा सरकार सात मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ लेगी। यह जानकारी यहां आधिकारिक सूत्रों ने दी।
नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 60 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए चुनाव 40:20 सीट बंटवारा फॉर्मूले के साथ लड़ा था और लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की। एनडीपीपी और भाजपा ने चुनाव क्रमश: 25 और 12 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की। राज्य में विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को हुआ था।
हालांकि अभी तक गठबंधन में से किसी ने भी नयी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है, लेकिन भाजपा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि एनडीपीपी अध्यक्ष नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
वर्ष 2018 के चुनाव में एनडीपीपी और भाजपा ने इसी फॉर्मूले पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और क्रमश: 18 और 12 सीटों पर जीत हासिल की थी।

Loading

Back
Messenger