राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) पेपर लीक मामले में कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले में अब तक सीबीआई ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सब के बीच सीबीआई को एक बड़ी सफलता मिली है। सीबीआई ने मंगलवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) यूजी के प्रश्न पत्र को चुराने और प्रसारित करने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बिहार के पटना के पंकज कुमार और झारखंड के हजारीबाग के राजू सिंह के रूप में हुई है, जो एनईईटी पेपर लीक घोटाले में शामिल थे।
इसे भी पढ़ें: मंडे-उपमा, ट्यूजडे-खिचड़ी, की नाश्ता योजना का शुभारंभ, सीएम ने बच्चों को परोसा खाना
पंकज कुमार पेपर लीक माफिया का हिस्सा है और उसने कथित तौर पर एनईईटी-यूजी प्रश्नपत्र चुराए थे, जबकि राजू ने कथित तौर पर प्रश्नपत्र प्रसारित करने में उसकी मदद की थी। विशेष रूप से, सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक को गुजरात के लातूर और गोधरा में कथित हेरफेर के सिलसिले में और एक को सामान्य साजिश के सिलसिले में देहरादून से गिरफ्तार किया गया था।
इसे भी पढ़ें: Justin Trudeau की Diljit Dosanjh पर ‘पंजाबी गायक’ वाली टिप्पणी से विवाद, भाजपा ने कनाडा के प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
12 जुलाई को मामले के सरगना रॉकी उर्फ राकेश रंजन समेत 13 अन्य आरोपियों की हिरासत भी सीबीआई को बिहार से मिल गई। प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर छात्रों के देशव्यापी आक्रोश के बाद सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली। जांच एजेंसी ने मामले में अब तक छह एफआईआर दर्ज की हैं।