कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती से एक दिन पहले उनकी बेटी अनिता बोस फाफ ने रविवार के कहा कि क्रांतिकारी नेता ने भारत की आजादी की अपनी लड़ाई में मजबूरन उन फासीवादी देशों का सहयोग मांगा जिनकी विचारधारा से वह सहमत नहीं थे।
बयान में अनिता ने रेखांकित किया कि नेताजी ने जिन देशों से संपर्क किया वे केवल साझा दुश्मन के खिलाफ मदद को इच्छुक थे।
उन्होंने कहा, ‘‘ भारत की आजादी की अपनी लड़ाई में नेताजी खुद को फासीवादी देशों से मदद मांगने को मजबूर पाते थे जबकि वह उनकी विचारधारा और राजनीतिक एजेंडे को साझा नहीं करते थे। उस समय वे केवल वे देश थे जो समान दुश्मन के खिलाफ आजादी की लड़ाई में सहयोग करने को इच्छुक थे। ’’
इसे भी पढ़ें: Andaman and Nicobar में नेताजी को समर्पित एक स्मारक मॉडल का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री
जर्मनी में निवास कर रही अनिता ने अपनी मांग दोहराई कि जापान के रेनकोजी मंदिर में सुरक्षित रखी गई अस्थियों को वापस स्वदेश लाया जाए जिसके बारे में माना जाता है कि वह नेताजी की हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘विदेशी जमीन पर मौत के 77 साल से अधिक समय बीतने के बावजूद उनकी अस्थियां विदेशी जमीन पर रखी हैं, उनके देश के कई पुरुष और महिलाएं उन्हें नहीं भूले हैं.पूरे राजनीतिक जगत में पार्टियां जो उनके विचारों और विचारधारा को साझा करती हैं और जो नहीं भी करती, उनके भारत के लिए दिए गए बलिदान को श्रद्धांजलि देती हैं।’’
अनिता ने जोर देकर कहा, ‘‘नेताजी की अस्थियों को स्वदेश लाया जाए।