Breaking News

जोशीमठ में Nar Singh Temple से Badrinath को जोड़ने वाले राजमार्ग पर नयी दरारें उभरीं

उत्तराखंड में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इस बीच जोशीमठ में नरसिंह मंदिर से बदरीनाथ को जोड़ने वाले राजमार्ग पर नयी दरारें उभर आई हैं।
‘जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति’ के प्रवक्ता कमल रतूड़ी ने पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ में नरसिंह मंदिर से होकर बदरीनाथ जाने वाली सड़क पर ये नई दरारें पिछले तीन दिनों में उभरी हैं।
जोशीमठ से बदरीनाथ जाने वाले वाहन इस मार्ग का उपयोग करते हैं।

इस मार्ग की देखभाल लोक निर्माण विभाग करता है जबकि वापसी में जोशीमठ के मुख्य बाजार के बीचो-बीच से गुजरने वाली सड़क का उपयोग किया जाता है, जिसे सीमा सड़क संगठन देखता है।
जोशीमठ से मारवाड़ी के बीच इस मुख्य सड़क पर भी दरारें हैं जिनकी मरम्मत सीमा सड़क संगठन की ओर से की जा रही है।

रतूड़ी ने बताया कि बदरीनाथ यात्रा सही ढंग से चले, इसके लिए जोशीमठ के प्रवेश द्वार पर टीसीपी से औली के लिए बने मार्ग को गैस गोदाम तक बेहतर बनाया जाना चाहिए, जिससे यात्राकाल में तीर्थयात्री सुगमता से बद्रीनाथ आ-जा सकें।
राजमार्ग पर दरारें और धंसाव के चलते अप्रैल से शुरू हो रही बदरीनाथ यात्रा को लेकर स्थानीय लोग भी चिंतित हैं।
बदरीनाथ यात्रा इस वर्ष 27 अप्रैल को शुरू हो रही है जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।

Loading

Back
Messenger